पेयजल योजना की प्रगति देखने आ सकते हैं सीएम योगी

संवाद सूत्र कमासिन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल योजना को अमलीजामा पहनाने का क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:17 PM (IST)
पेयजल योजना की प्रगति देखने आ सकते हैं सीएम योगी
पेयजल योजना की प्रगति देखने आ सकते हैं सीएम योगी

संवाद सूत्र कमासिन : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल योजना को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ मार्च को योजना की अब तक की प्रगति देखने आ सकते हैं। सीएम के प्रस्तावित आगमन का संकेत मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने कमासिन क्षेत्र के किटहाई व खटान का निरीक्षण किया। ग्रामीणों व योजना की कार्यदायी कंपनी एलएंडटी के अधिकारियों से बातचीत कर तैयारियों के निर्देश दिए।

हर घर नल योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसमें 1650 करोड़ खर्च कर बबेरू, अतर्रा, नरैनी तहसील क्षेत्र के 374 गांवों को प्रत्येक घर में नल द्वारा पानी पहुंचाया जाएगा। यमुना नदी से पेयजल की आपूर्ति होगी। खटान स्थित यमुना नदी की जलधारा से पानी लिया जाना है। किटहाई गांव में कई तालाब बनाकर आगे की आपूर्ति पाइपलाइन से होगी। गुरुवार को चित्रकूटधाम मंडल के आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, आइजी के.सत्यनारायण, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह पहले किटहाई और फिर खटान गांव पहुंचकर पेयजल परियोजना के लिए अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली। कार्यदायी कंपनी एलएंडटी के अधिकारियों से बातचीत कर नौ मार्च को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही किटहाई में अधिकारियों ने पौधरोपण भी किया। साथ ही ग्रामीणों से भी बातचीत कर जानकारी हासिल की। इसके बाद बीरा स्थित जयदुर्गे इंटर कालेज का निरीक्षण किया। आइजी ने छात्राओं से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। भ्रमण के दौरान एसडीएम महेंद्र प्रताप, खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पांडेय, पेयजल योजना से जुड़े अधिशासी अभियंता, प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय सिंह आदि मौजूद रहे।

इंटेकवेल की देखी कार्य प्रगति, कंपनी के अधिकारियों से ली जानकारी

खटान पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण करने पहुंचे आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, आइजी के. सत्यनारायण व डीएम आनंद कुमार सिंह ने कार्य के बारे में बिदुवार जानकारी ली। मेन इंटेकवेल का निरीक्षण किया। कार्य की प्रगति देख संतोष जताया। बताया गया कि 41 सीडब्लूआर और 116 ओवरहे टैंक का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत 35 हजार किमी. पाइप लाइन डाली जाएगी। प्रतिदिन लगभग डेढ़ किमी. विभिन्न साइज के पाइप डाले जा रहे हैं।

371 ग्राम पंचायतों में हर घर नल से पहुंचेगा जल

डीएम आनंद कुमार सिंह ने बताया कि 371 ग्राम पंचायतों में हर घर नल से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। अधिशासी अभियंता लघु सिचाई संजय

कुमार, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार मिश्रा व एलएंडटी कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

-----------------------------

मिट्टी पुराई के काम में बाधित हुआ नाला

कमासिन : किटहाई में निरीक्षण के दौरान गांव के ओमप्रकाश यादव, रामप्रताप यादव, विनोद कुमार, दिनेश कुमार ने मंडलायुक्त से शिकायत दर्ज कराई। कहा कि एलएनटी कंपनी के कर्मचारियों ने मिट्टी पुराई के कार्य में नाला अवरुद्ध कर दिया गया है। जिससे आसपास के कई गांवों की जल निकासी अवरुद्ध हो गई है। इसे साफ कराए जाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी