बोले चौकी इंचार्ज, सुरक्षा करनी हो तो खुद लगाओ चौकीदार
जागरण संवाददाता बांदा पुलिस गश्त न लगने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। कालूकुआं चौकी क्षेत्र
जागरण संवाददाता, बांदा : पुलिस गश्त न लगने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। कालूकुआं चौकी क्षेत्र में माह भर में एक ही जगह चोरों ने दो बार चोरी कर ली। चौकी इंचार्ज को क्षेत्र में चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने की कोई फ्रिक नहीं हैं। पीड़ित से ही कह डाला कि अपने सामान की सुरक्षा करनी है तो खुद चौकीदार लगाओ। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।
पुलिस के आला अधिकारी जहां घटनाओं पार रोक लगाने के लिए गश्त तेज करने के निर्देश दे रहे हैं वहीं चौकी इंचार्ज का इस बतरह का बेतुका जवाब उनकी निष्क्रियता को उजागर कर रहा है। शहर के कालूकुआं चौकी क्षेत्र के मोहल्ला धीरज नगर में सुरेश कुमार अपने मकान का निर्माण कर रहे हैं। मंगलवार शाम तक वहां रखा सामान सुरक्षित था। लेकिन बुधवार सुबह जब वह अपने प्लाट गए तो वहां सबमर्सिबल का स्टार्टर, 50 मीटर केबल, प्लास्टिक ड्रम आदि हजारों का सामान गायब मिला। परेशान पीड़ित ने कालूकुआं चौकी जाकर वहां के इंचार्ज को घटना की जानकारी दी। घटनास्थल में चलकर मौका मुआयना करने को कहा तो चौकी इंचार्ज ने साथ जाने से मना कर दिया। उनका कहना था कि जब समय होगा तब वह जाकर घटनास्थल देखेंगे। पीड़ित ने यह भी बताया कि एक माह के अंदर उनके यहां यह दूसरी बार चोरी हुई है। इससे चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। मामला सोशल मीडिया वाट्सएप पर डाला गया तो आइजी के सत्यनारायण ने भी मामले को संज्ञान में लिया है। कोतवाली प्रभ्ज्ञारी निरीक्षक राजीव यादव ने बताया कि घटना की जांच कराकर शीघ्र आरोपितों को पकड़ा जाएगा।