धान खरीद केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला

अक्टूबर से धान खरीद केंद्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए 35 खरीद केंद्र खोले गए हैं लेकिन निर्देशों का अनुपालन किस कदर हो रहा है इसकी बानगी कई केंद्रों में देखने को मिली। अतर्रा व नरैनी के कई केंद्रों में पूरे दिन ताला बंद मिला। जबकि तिदवारी व बिसंडा क्षेत्र में केंद्र तो खुले रहे पर कहीं बैनर व कांटा आदि गायब रहे। अधिकांश केंद्र एक पल्लेदार के हवाले हैं। अब किसानों का धान कट रहा है। इसे तैयार कर बेंचने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:39 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:39 PM (IST)
धान खरीद केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला
धान खरीद केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला

फोटो संख्या-3,4,5,6 तस्वीर-1, मंडी परिषद, बांदा

मंडी परिषद बांदा के केंद्रों में खरीद का सबसे ज्यादा दारोमदार है। यहां अभी दो केंद्र खोले गए हैं। यहां विपणन शाखा का केंद्र खुला रहा, पर प्रभारी व पल्लेदार गायब रहे। एक प्राइवेट कर्मी ने बताया कि साहब गोदाम में हैं। वहीं भारतीय खाद्य निगम के केंद्र में ताला बंद रहा। बाहर बैनर भी नहीं नजर आया। केंद्र प्रभारी महेशचंद्र राठौर ने बताया कि अभी धान नहीं आ रहा है। आएगा तो केंद्र खोला जाएगा। तस्वीर-1 : बदौसा

बदौसा : मंडी परिसर में पीसीएफ सहकारी समिति का धान खरीद केंद्र खोला गया है। यहां बोरों के अलावा सभी व्यवस्थाएं पूरी हैं। केंद्र प्रभारी गायब रहे। मौके पर मौजूद पल्लेदार छेदीलाल ने बताया कि केंद्र प्रभारी अनीस तिवारी एग्रीमेंट के लिए बांदा गए है। मंडी परिसर में ही यूपी एग्रो व विपणन शाखा के भी केंद्र हैं, पर दोनों बंद रहे। तस्वीर-2 : अतर्रा :

मंडी परिसर में संचालित विपणन शाखा के केंद्र में बाहर बैनर तो लगा है, पर केंद्र बंद है। वहीं मंडी परिसर पर ही संचालित कृषक सेवा केंद्र भी बंद रहा। मंडी परिसर स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति धान खरीद केंद्र में कर्मी भी गायब मिले। मंडी परिसर स्थित एफसीआई धान खरीद केंद्र में बैनर टांग खानापूर्ति की गई। यहां भी केंद्र प्रभारी नदारद दिखे और केंद्र में ताला बंद रहा। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी समीर शुक्ला का कहना है कि मंडी परिसर स्थित सभी केंद्रों की व्यवस्थाएं पूर्ण हो गई हैं। तस्वीर-3 : तिदवारी

विपणन शाखा केंद्र में सरकारी धान खरीद केंद्र खोला गया है। यह खुला मिला। यहां सरकार से निर्धारित समर्थन मूल्य पर किसानों का धान खरीदा जाएगा। विपणन अधिकारी मनीष तिवारी ने बताया कि खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कांटा-बांट, छाया, पानी, बारदाना आदि की व्यवस्था की गई है। अभी तक कोई भी किसान धान लेकर खरीद केंद्र में नहीं आया है।

--------------

सबहेड : कहीं कर्मी गायब तो कहीं पड़ा ताला

-धान खरीद केंद्रों में सभी इंतजाम होने के दावे बेमानी

-किसान धान लेकर आएंगे तो बेंचने को होंगे परेशान

जागरण टीम, बांदा : जिले में 15 अक्टूबर से धान खरीद केंद्र खोल तैयारी के निर्देश दिए गए। इसके लिए 35 खरीद केंद्र खोले गए हैं, लेकिन निर्देशों का अनुपालन किस कदर हो रहा है, इसकी बानगी कई केंद्रों में देखने को मिली। अतर्रा व नरैनी के कई केंद्रों में पूरे दिन ताला बंद मिला। जबकि तिदवारी व बिसंडा क्षेत्र में केंद्र तो खुले रहे, पर कहीं बैनर व कांटा आदि गायब रहे। अधिकांश केंद्र एक पल्लेदार के हवाले हैं। अब किसानों का धान कट रहा है। इसे तैयार कर बेंचने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन केंद्रों में अव्यवस्थाओं के चलते किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड सकता है। जागरण टीम ने जिले के कुछ धान खरीद केंद्रों पर लाइव पड़ताल की तो हकीकत सामने आई। तमाम केंद्रों में ताला बंद मिला। जो खुले रहे वहां कांटा-बाट व केंद्र प्रभारी गायब रहे।

-----------

क्या कहते हैं अधिकारी :

-डीएम के अनुमोदन के बाद जिले में 35 धान खरीद केंद्र खोल दिए गए हैं। सभी केंद्रों में खरीद से संबंधित व्यवस्थाएं पूरी हो गई हैं। कुछ एजेंसियों से जहां तैयारियों में लापरवाही है, इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।

-गोविद उपाध्याय, जिला विपणन अधिकारी, बांदा

chat bot
आपका साथी