डेंगू, मलेरिया समेत अन्य संचारी रोगों से निजात को अभियान तेज

जागरण संवाददाता बांदा डेंगू पर वार को घर-घर सर्वे किया जा रहा है। डेंगू मलेरिया स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 03:57 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 03:57 PM (IST)
डेंगू, मलेरिया समेत अन्य संचारी रोगों से निजात को अभियान तेज
डेंगू, मलेरिया समेत अन्य संचारी रोगों से निजात को अभियान तेज

जागरण संवाददाता, बांदा : डेंगू पर वार को घर-घर सर्वे किया जा रहा है। डेंगू, मलेरिया समेत अन्य संचारी रोगों पर वार करने के लिए जिलेभर में जागरूकता अभियान स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दिया है। बुखार पीड़ि़त लोगों के बारे में टीम जानकारी एकत्रित कर रही है। साथ ही जांच का काम भी किया जा रहा है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. एमसी पाल ने ब्लाक तिदवारी में घर-घर किए जा रहे सर्वे का निरीक्षण किया। टीम द्वारा क्षेत्र में घर-घर सर्वे किया जा रहा है। जिसमें टीम द्वारा कार्य योजना के अनुसार कार्य किया जा रहा है। टीम ने 12 घरों का भ्रमण किया। इनमें कोई मरीज नहीं पाया गया। सीएमओ डा. विजय कुमार तिवारी ने बताया कि हाउस टू हाउस का कार्य गुरुवार तक चलाया गया। डेंगू व मलेरिया समेत अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग एक्टिव है। स्वास्थ्य विभाग की छह सदस्य टीम महेश गुप्ता, गोपाल यादव, परीक्षित द्विवेदी, दिलीप सिंह, रमेश कुमार, प्रभात कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट, विकास भवन, सदर तहसील, आईजी कार्यालय परिसर, पुलिस लाइन, कोतवाली, थाना अलीगंज, गुलाब बाग, गूलरनाका, पुरानी पुलिस लाइन, जिला अस्पताल में लारवा सर्वे का कार्य किया गया। परशुराम तालाब क्षेत्र में टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है। टीम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सलाह दी कि कूलर व अन्य अनावश्यक स्थानों पर पानी एकत्रित ना होने दें।

-------

चार हजार से ज्यादा घरों में हुआ सर्वे

बताया कि निरीक्षण किए गए घरों की संख्या चार हजार चार सौ 44 है। निरीक्षण किए गए पात्रों की संख्या 14 हजार 544, धनात्मक पाए गए मरीजों की संख्या 125, खाली कराए गए पात्रों की संख्या 125, मच्छरजनित स्थित में दी गई नोटिस की संख्या-19, पुनरीक्षण की संख्या -19, विभाग की टीम द्वारा जलभराव वाले स्थानों पर लारवा निरोधक दवा का छिड़काव बस स्टैंड, खाईपार, मर्दननाका, अलीगंज, पीलीकोठी में किया गया। टीम ने डेंगू मलेरिया व अन्य वेक्टरजनित रोगों की रोकथाम नियंत्रण, बचाव के बारे में पंपलेट वितरित कर जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी