बुंदेलखंड में कुटीर उद्योगों की होगी पुर्नस्थापना : पचौरी

जागरण संवाददाता, बांदा : बुंदेलखंड के जिलों में कौन सा उद्योग लगाया जा सकता है। इसके लिए विभा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 10:03 PM (IST)
बुंदेलखंड में कुटीर उद्योगों की होगी पुर्नस्थापना : पचौरी
बुंदेलखंड में कुटीर उद्योगों की होगी पुर्नस्थापना : पचौरी

जागरण संवाददाता, बांदा : बुंदेलखंड के जिलों में कौन सा उद्योग लगाया जा सकता है। इसके लिए विभाग द्वारा सर्वे इसी माह से शुरु कराया जाएगा। कुटीर उद्योग की संभावनाओं को तलाश जा रहा है। बुंदेलखंड के हर जिले में हैंडलूम कारोबार की स्थापना की जाएगी।

यह बात गुरुवार को जनपद के एक कार्यकम में भाग लेने आये प्रदेश के खादी ग्रामोद्योग, रेशम मंत्री सत्यदेव पचौरी ने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड के सभी जिलों के लिए प्रदेश सरकार काफी ¨चतित है। यहां कौन सा उद्योग लगाया जा सकता है इस बात का मंथन मेरे विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी महीने से सभी जिलों का सर्वे भी कराया जायेगा। यहां की बेरोजगारी को दूर करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। कहा कि लोगों में रुचि पैदा की जाएगी कि वह ऐसा व्यवसाय चुनें जो आय बढ़ा सके। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि प्रदेश में जल्द ही नई योजना विश्वकर्मा योजना शुरु की जाने वाली है। इस योजना की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रजापति समाज के उत्थान के लिए विभाग ने अलग से योजनाओं का खाका तैयार किया है।

chat bot
आपका साथी