सीमित पानी की वजह से बुंदेलखंड में कम है उत्पादकता

जागरण संवाददाता, बांदा : ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत किसान कल्याण कार्यशाला आयोजित हुई। कृ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 May 2018 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 02 May 2018 10:07 PM (IST)
सीमित पानी की वजह से बुंदेलखंड में कम है उत्पादकता
सीमित पानी की वजह से बुंदेलखंड में कम है उत्पादकता

जागरण संवाददाता, बांदा : ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत किसान कल्याण कार्यशाला आयोजित हुई। कृषि विश्वविद्यालय में सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने कहा कि बुंदेलखंड में सीमित पानी की वजह से खेती की उत्पादकता कम है। इसे लाभकारी बनाने के लिए किसान, वैज्ञानिक व विभाग सबको मिलकर प्रयास करना होगा। तभी सफलता मिलेगी।

बुधवार को कृषि विश्वविद्यालय सहित ब्लाकों में भी किसान कल्याण कार्यशालाओं का आयोजन हुआ। विश्वविद्यालय में सांसद ने खेती के साथ उद्यानीकरण व पशुपालन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। कहा कि सरकार की मंशा किसानों की आय दोगुना करने की है। इसी क्रम में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डा.एनके बाजपेयी ने की। उन्होंने कहा कि कृषि से अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए किसान नई तकनीकों का उपयोग करे। उप कृषि निदेशक एके ¨सह ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में बताया।

कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डा.श्याम ¨सह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मृदा वैज्ञानिक डा.देवकुमार ने मृदा स्वास्थ्य का महत्व बताया। प्रगतिशील किसान आत्माराम, सुमित्रा देवी, सुरेश कुमार शुक्ला, रामवीर, रानी देवी, धनीराम, शिवलली को सांसद ने दीवार घड़ी व शाल देकर सम्मानित किया। इस दौरान डा.एसबी द्विवेदी, डा.राजकुमार दिवाकर, डा.राजनारायन, डा.बीके गुप्ता, डा.नरेंद्र ¨सह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उधर ¨तदवारी में आयोजित कार्यशाला के दौरान जिला कृषि अधिकारी बालगो¨वद यादव व विधायक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित राजनारायन द्विवेदी द्वारा किसानों को सम्मानित किया गया। संवाद सहयोगी, बबेरू के अनुसार कस्बे के अतर्रा रोड स्थित विकास खंड सभागार में किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला पंचायत सदस्य सुधीर कुशवाहा रहे।सांतर, पाराबन्नूबेगम, कुचेंदू, पेस्टा, उमरहनी, ब्योजा सहित करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के किसानो को कृषि उद्यान वैज्ञानिक देवेंद्र कुमार ने किसानो से कहा कि जल, जंगल, जमीन सबसे बडी पूंजी है। जिस किसान के पास यह तीनों मौजूद है वह खेती में सोना पैदा कर सकता हैं। उमुख्य अतिथि ने प्रगतिशील किसान जगदम्बा प्रसाद, जगदीश, पुष्पा तिवारी, रामनरेश ¨सह, विनोद कुमारी, कुमार गौरव, सुधा देवी सहित सात लोगो को सम्मानित किया। इस दौरान पंकज द्विवेदी, श्रीधर बाजपेयी, केशव प्रसाद प्रजापति, राजेंद्र प्रसाद, निलेश गुप्ता, जागेश्वर गुप्त, वीरेंद्र यादव, आनंद शुक्ला, महानंद ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी