बुंदेलखंड के किसानों में आएगी खुशहाली

जागरण संवाददाता, बांदा : बुंदेलखंड में किसानों के दिन अब बहुर रहे हैं। उनमें खुशहाली आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Nov 2018 10:26 PM (IST) Updated:Wed, 28 Nov 2018 10:26 PM (IST)
बुंदेलखंड के किसानों में आएगी खुशहाली
बुंदेलखंड के किसानों में आएगी खुशहाली

जागरण संवाददाता, बांदा : बुंदेलखंड में किसानों के दिन अब बहुर रहे हैं। उनमें खुशहाली आ रही है। प्रदेश सरकार किसानों के लिए विशेष कार्य कर रही है। यहां के किसानों की अगले तीन सालों में आय दो से तीन गुनी हो जाएगी। ये बातें प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप ¨सह उर्फ धुन्नी ने कमासिन क्षेत्र के तिलौसा गांव में कही।

बुधवार को वह उत्तम ¨सह के यहां एक निजी कार्यक्रम में आए थे। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में सबसे बड़ी समस्या अन्ना प्रथा है। इसे खत्म करने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है। पशु आश्रय स्थलों व नस्ल सुधार कार्यक्रम के बाद इसमें काफी हद तक कमी भी आई है। साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। किसानों को उन्नत तकनीक उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि अगले तीन सालों में किसान खुशहाल हो सकें। उनकी आय दो से तीन गुनी हो सके। उन्होंने कहा कि किसान इतने समृद्ध हो जाएंगे कि उनका कर्ज माफ करने की जरूरत नहीं होगी। वह खुद कर्ज देने में सक्षम होंगे। इस मौके पर फतेहपुर के संतोष नेता, खागा विधायक कृष्ण पासवान, संतोष ¨सह बबुन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी