नौ केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच आज से होंगी बोर्ड परीक्षा

जागरण संवाददाता बांदा माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा शि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:06 PM (IST)
नौ केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच आज से होंगी बोर्ड परीक्षा
नौ केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच आज से होंगी बोर्ड परीक्षा

जागरण संवाददाता, बांदा : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटर मीडिएट बोर्ड परीक्षा शनिवार से जिले के नौ परीक्षा केंद्रों में होंगी। परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त फोर्स लगाई जाए।

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया कि महोदय आपके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का भली-भंाति अनुपालन कराया जायेगा और समय-समय पर आपका मार्गदर्शन भी लिया जायेगा। बांदा, 17 सितम्बर, 2021- माध्यमिक परिषद की वर्ष 2021 की हाई स्कूल एवं इण्टर मीडिएट परीक्षाओं के घोषित परीक्षाफल में अंक सुधार हेतु आयोजित परीक्षाओं में नकल की रोकथाम तथा परीक्षाओं के शान्तिपूर्णढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु बैठक जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे सम्पन्न हुई।

अंक सुधार हेतु आयोजित बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 18 सितंबर, 2021 से प्रारंभ होकर 06 अक्टूबर, 2021 को समाप्त हो रही हैं जिसमें जनपद में 9 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। में परीक्षा आयोजित होंगी। जिसमें 05 जोनल मजिस्ट्रेट, 06 सेक्टर मजिस्ट्रेट, तथा पर्यवेक्षक लगाए गए हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि./रा. श्री संतोष बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी श्री सदर सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी बबेरू श्रीमती वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी अतर्रा श्री सौरभ शुक्ला सहित संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे। नकलविहीन कराने के लिए पांच जोनल व छह सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। डीएम ने तैयारियों की समीक्षा की और परीक्षा के समय निर्बाध बिजली आपूर्ति करने तथा नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए।

हाईस्कूल व इंटर परीक्षा के घोषित परीक्षा फल में अंक सुधार के लिए शनिवार से बोर्ड परीक्षाएं कराई जा रही हैं। इसके लिए डीएवी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, बांदा, सत्यनारायन इंटर कालेज तिदवारी, मधुसूदन दास इंटर कॉलेज जसपुरा, विवेकानंद इंटर कालेज नरैनी, राजकीय बालिका इंटर अतर्रा, स्व. कामता प्रसाद शास्त्री इंटर कालेज बदौसा, जेपी शर्मा इंटर कॉलेज बबेरू व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कमासिन को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में 845 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाईस्कूल में 274 बालक व 62 बालिकाएं तथा इंटर में 461 छात्र व 57 छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सभी केंद्रों में पांच जोनल और छह सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे समय निगाह रखेंगे। डीएम अनुराग पटेल ने केंद्र व्यवस्थापकों से सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा चालू रखने के निर्देश दिए। साथ ही विभागीय सचल दल में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सक्रिय रहने को कहा है। परीक्षा के बाद दो संकलन केंद्र डीएवी व जेपी शर्मा इंटर कॉलेज में कापियां जमा होंगी। उन्होंने परीक्षा के समय निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में इनवर्टर व जनरेटर का इंतजाम करें। कहीं जल भराव की स्थित न हो। कहा कि जिला प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी से सभी केंद्रों में आवश्यकता अनुसार छह अक्टूबर तक दिन-रात सुरक्षा व्यवस्था रखने को कहा।

chat bot
आपका साथी