गोशालाओं में माडल के रूप में स्थापित हों बायो गैस प्लांट

- जिलाधिकारी ने गोबर धन परियोजना को लेकर की बैठक - आबादी से ज्यादा दूर नहीं बनाए जाएं प्ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:42 PM (IST)
गोशालाओं में माडल के रूप में स्थापित हों बायो गैस प्लांट
गोशालाओं में माडल के रूप में स्थापित हों बायो गैस प्लांट

- जिलाधिकारी ने गोबर धन परियोजना को लेकर की बैठक

- आबादी से ज्यादा दूर नहीं बनाए जाएं प्लांट

जागरण संवाददाता, बांदा : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अन्तर्गत गोबर धन परियोजना-2020 वेस्ट टू वेल्थ को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक की। कहा गोशालाओं में माडल के रूप में बायो गैस प्लांट स्थापित किए जाएं। आबादी से दूर इनको नहीं बनाया जाए, जिससे ग्रामीणों को लाभ मिल सके।

जिला स्तरीय क्रियांवयन समिति-गोबर धन सेल की बैठक में डीएम आनंद कुमार सिंह ने कहा कि जिला पशु चिकित्सालय के साथ समिति गठित कर विभिन्न गोशालाओें का निरीक्षण कर स्थल चयन किया जाए। यह ध्यान रखा जाए कि बायो गैस प्लांट की स्थापना गांव की आबादी से अधिक दूर न हो। उसका लाभ ग्रामीणों को प्राप्त हो सके। सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य ने परियोजना के क्रियांवयन के लिए डीपीआर तैयार करने व एजेंसी के चयन की जानकारी दी। गोशालाओं में मॉडल के रूप में एक बायो गैस प्लांट स्थापित करने पर जोर दिया गया। जिला पंचायत सदस्य सदाशिव अनुरागी, ब्लाक प्रमुख नरैनी मनफूल पटेल, बडोखरखुर्द स्वर्ण सिंह व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी