उधारी के बदले साइकिल लाना पड़ा महंगा, अधेड़ को गंवानी पड़ी जान

संवाद सहयोगी अतर्रा उधार रकम न मिलने पर अधेड़ को बदले में साइकिल उठाकर लाना महंगा प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:50 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:41 AM (IST)
उधारी के बदले साइकिल लाना पड़ा महंगा, अधेड़ को गंवानी पड़ी जान
उधारी के बदले साइकिल लाना पड़ा महंगा, अधेड़ को गंवानी पड़ी जान

संवाद सहयोगी, अतर्रा : उधार रकम न मिलने पर अधेड़ को बदले में साइकिल उठाकर लाना महंगा पड़ा। लाठी-डंडे से लैस छह से ज्यादा लोगों ने घर पर धावा बोल जमकर मारपीट की। बचाने आए पत्नी व पुत्र को भी मारपीट कर घायल किया। मारपीट में घायल अधेड़ की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। उसकी पत्नी और पुत्र का इलाज चल रहा है। बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

कस्बा के भागवत नगर निवासी 50 वर्षीय मथुरा प्रसाद यादव का मोहल्ले के संदीप दीक्षित से पैसों का लेनदेन था। जिसकी मांग उसने कई बार की, लेकिन पैसे नहीं मिले। गुरुवार रात लगभग नौ बजे संदीप साइकिल से मोहल्ले के हाईवे किनारे दुकान में खरीदारी करने गया था। जहां दुकान के सामने साइकिल खड़ी कर सामान खरीदने लगा। उसी दौरान मथुरा यादव पैसे के बदले संदीप की साइकिल उठाकर अपने घर चला आया। सामान खरीद वापस मुड़ने पर साइकिल न देख आसपास के लोगों से जानकारी करने पर संदीप ने मथुरा द्वारा साइकिल लेकर चले जाने की बात पता चली। संदीप ने घर पहुंच बड़े भाई प्रदीप दीक्षित को बताया और उसके साथ मथुरा के घर पहुंचा। जहां घर के बाहर बैठे मथुरा व उसके पुत्र 21 वर्षीय नीरज से वाद विवाद के बाद मारपीट होने लगी। संदीप ने अपने भाई को मार खाता देख मुहल्ले के साथियों को फोन कर दिया। जिस पर मोहल्ले के पांच-छह साथी उसके घर पहुंचे और लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान सिर में लाठी लगने से मथुरा प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव में पत्नी रन्नो देवी, बेटा नीरज भी जख्मी हो गए। मोहल्ले वालों ने बीच-बचाव कराया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को रात में सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में मथुरा प्रसाद की मौत हो गई। बेटे अनिल यादव उर्फ नीतू की तहरीर पर नामजद प्रदीप दीक्षित, सौरभ उर्फ चेतू मिश्रा समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि नामजद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी