गुस्साए छात्र-छात्राओं ने विवि कुलपति को भेजी चूड़ी-बिदी

जागरण संवाददाता बांदा पंडित जेएन डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 07:13 PM (IST)
गुस्साए छात्र-छात्राओं ने विवि कुलपति को भेजी चूड़ी-बिदी
गुस्साए छात्र-छात्राओं ने विवि कुलपति को भेजी चूड़ी-बिदी

जागरण संवाददाता, बांदा : पंडित जेएन डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति को चूड़ी-बिदी भेजी। अनशन में बैठे छात्र-छात्राओं ने कहा कि सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। इससे उनका भविष्य चौपट हो रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में फेल किए गए छात्रों की लिखित परीक्षा कराकर जल्द परिणाम घोषित करने की मांग की।

समाजवादी छात्र सभा से जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह मोंटी की अगुवाई में पंडित जेएन डिग्री कालेज गेट पर छात्र-छात्राएं अनशन पर बैठ गए। कहा कि पिछले दिनों परीक्षा परिणाम में हुई विसंगतियां दूर करने को विश्वविद्यालय से मांग की गई थी। कहा कि सभी छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय जल्द से जल्द प्रमोट करके आगे की कक्षाओं में प्रवेश दे। या फिर लिखित परीक्षा कराकर के जल्द से जल्द परिणाम घोषित करे। इसे लेकर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री व कुलपति को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट को दिए ज्ञापन में मांगे न माने जाने पर आरपार के आंदोलन की चेतावनी दी। सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता ने 10 अक्टूबर तक समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने अपना अनशन तोड़ा। इस दौरान छात्रों ने प्राचार्य के माध्यम से बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी कुलपति को चूड़ी,सिदूर व बिदी भेजा। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुधांशु सिंह चौहान, सत्येंद्र तिवारी मन्ना,उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के नीरज धुरिया, पवन साहू, अंकित साहू, छात्रा मुस्कान द्विवेदी,छात्र नेता लव सिन्हा, शैलेंद्र कुमार वर्मा, सनी पटेल,दीपक गुप्ता, सतेंद्र तिवारी,प्रशांत गुप्ता,नीतीश कुमार निगम,सौरभ चौरसिया,नीरज कुमार धुरिया, शुभाशीष ,सत्यम साहू ,सचिन साहू,धीरज गुप्ता , साजिया खान, अनामिका वर्मा, अलका, अंजली मिश्रा, शालिनी द्विवेदी, दिव्यांशु पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी