भाजपा सरकार में धरातल पर दिख रहीं महत्वाकांक्षी योजनाएं : उपेंद्र

जागरण संवाददाता बांदा भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के तहत कार्य कर रही है। अब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:38 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:38 PM (IST)
भाजपा सरकार में धरातल पर दिख रहीं महत्वाकांक्षी योजनाएं : उपेंद्र
भाजपा सरकार में धरातल पर दिख रहीं महत्वाकांक्षी योजनाएं : उपेंद्र

जागरण संवाददाता, बांदा : भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के तहत कार्य कर रही है। अब सभी महत्वाकांक्षी योजनाएं धरातल पर दिख रही हैं और लोगों को इनका लाभ मिल रहा है। यह बात प्रदेश सरकार के खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज विभाग के राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने राजकीय मेडिकल कालेज में स्वच्छता संगोष्ठी का शुभारंभ पर कही।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने स्वच्छता अभियान को देश के अमर शहीदों के नाम समर्पित करते हुए उपलब्धियों को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने की जानकारी दी। कहा कि पिछली सरकारो ने धरातल पर कोई भी कार्य नहीं किया। जबकि सबका साथ-सबका विकास ही उत्तर प्रदेश सरकार का संकल्प है । उन्होंने जिलाधिकारी अनुराग पटेल की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान की सराहना की। डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय ने स्वच्छता मिशन के बारे में विस्तार से बताया। सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य ने स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी। नरैनी विधायक राजकरन कबीर, बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा तथा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद व डीपीआरओ ने मंत्री को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी