पंचायत चुनाव बाद गांव में वैक्सीनेशन पर जोर

संवाद सहयोगी नरैनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लहुरेटा में निगरानी समिति की बैठक में कोरोना ि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:02 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:02 PM (IST)
पंचायत चुनाव बाद गांव में वैक्सीनेशन पर जोर
पंचायत चुनाव बाद गांव में वैक्सीनेशन पर जोर

संवाद सहयोगी नरैनी : क्षेत्र के ग्राम पंचायत लहुरेटा में निगरानी समिति की बैठक में कोरोना नियंत्रण पर चर्चा हुई। उपनिदेशक पंचायत ने ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।

चित्रकूटधाम मंडल के उपनिदेशक पंचायत दिनेश सिंह की अध्यक्षता में लहुरेटा के पंचायत भवन स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। उपस्थित कर्मचारियों व नवनिर्वाचित प्रधान ने अवगत कराया कि यहां अधिकांशत: गांव वालों की जांच पूरी हो गई है। कोई केस पाजिटिव नहीं मिला। चुनाव के बाद कोई भी व्यक्ति बाहर से नहीं आया। वैक्सीनेशन को लेकर निदेशक ने जानकारी हासिल की। बताया कि गांव में बहुत से लोगों ने टीका नहीं लगवाया। इस पर उपनिदेशक ने ग्रामीणों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए आशा व आंगनबाड़ी से कहा कि ग्रामीणों की सूची तैयार कर लें। सभी का टीकाकरण कराया जाए। पंचायत सचिव ने अवगत कराया कि गांव की गलियों व सार्वजनिक स्थानों, भवनों को सैनिटाइज करा दिया गया है। निगरानी समिति की बैठक में एडीपीआरओ राजकुमार गुप्ता, नवनिर्वाचित प्रधान फहमिदा खातून सहित वार्ड मेंबर व ग्रामीण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी