फिल्टर करने के बाद घर-घर पहुंचेगा यमुना का पानी

जागरण संवाददाता बांदा बुंदेलियों की प्यास बुझाने में खटान व अमलीकौर पेयजल परियोजना की अह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 11:00 PM (IST)
फिल्टर करने के बाद घर-घर पहुंचेगा यमुना का पानी
फिल्टर करने के बाद घर-घर पहुंचेगा यमुना का पानी

जागरण संवाददाता, बांदा : बुंदेलियों की प्यास बुझाने में खटान व अमलीकौर पेयजल परियोजना की अहम भूमिका होगी। मुख्यमंत्री खटान ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना का बुधवार को निरीक्षण करेंगे। जल जीवन मिशन के तहत अगले साल 2022 तक हर घर नल से जल को अमली जामा पहनाया जाना है। सभी राजस्व गांवों को पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा। यमुना नदी का पानी फिल्टर करने के बाद पीने योग्य बनाकर सप्लाई किया जाएगा।

बबेरू क्षेत्र की खटान परियोजना के जरिए यमुना नदी का जल आपूर्ति किया जाएगा। 1650 करोड़ लागत वाली योजना के बाबत कार्यदायी कंपनी एलएंडटी के सह निदेशक अनिल बिद ने बताया कि यमुना नदी से पानी लेकर खटान गांव में बन रहे टैंकों में आपूर्ति होगी। इसके बाद किटहाई में इसे फिल्टर करने के बाद गांवों को आपूर्ति होगी। करीब 35 सौ किमी. पाइपलाइन बिछाई जाएगी। जिसमें 41 सीडब्ल्यूआर तथा 116 ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे। खटान परियोजना को कम से कम दो अधिकतम तीन साल में पूरा करना है। यमुना पट्टी के खटान व किटहाइ दोनों गांव में काम शुरू है। अन्य प्रस्तावित गांवों में भी पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। हर घर नल-घर-घर जल परियोजना का कार्य 2022 तक पूर्ण किया जाना है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से जिले के हर घर में पाइप लाइन से खटान, अमलीकौर गांव के पास यमुना नदी से पानी पहुंचाया जाएगा। -संजय कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिचाई

------------------------

एक नल का कनेक्शन मिलेगा निश्शुल्क

बांदा : हर घर नल-घर-घर जल परियोजना से प्रत्येक घर को एक नल का कनेक्शन निश्शुल्क दिया जाएगा। यदि कोई लाभार्थी अधिक कनेक्शन व नल लगवाना चाहता है तो उसको अलग से व्यवस्था करनी पड़ेगी।

----------------------

परियोजना में जोड़े गए 28 नलकूप

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी इस पेयजल परियोजना के अंतर्गत यमुना नदी से पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसमें 28 नलकूप भी शामिल किए गए हैं। इसमें जसपुरा विकासखंड के 21, बड़ोखरखुर्द के छह व कमासिन का एक नलकूप शामिल है।

-----------------------

दो लाख से अधिक कनेक्शन प्रस्तावित

बांदा : पेयजल की महत्वाकांक्षी परियोजना से पूरे जिले की प्यास बुझायी जाएगी। शुरुआती चरण में दो लाख 15 हजार 958 कनेक्शन प्रस्तावित हैं। विभागीय जानकारी के मुताबिक पांच हजार 200 किमी. की पाइप लाइनों का जाल बिछाया जाएगा खटान परियोजना में लगभग 35 सौ किमी. शेष अमलीकौर परियोजना में बिछाई जाएगी।

------------

chat bot
आपका साथी