दीपावली पर छोटे व्यापारियों की आय बढ़ाने को प्रशासन लगाएगा मेला

जागरण संवाददाता बांदा पटरी दुकानदारों और छोटे व्यापारियों की आय बढ़ाने के लिए प्रशा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:10 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:10 PM (IST)
दीपावली पर छोटे व्यापारियों की आय बढ़ाने को प्रशासन लगाएगा मेला
दीपावली पर छोटे व्यापारियों की आय बढ़ाने को प्रशासन लगाएगा मेला

जागरण संवाददाता, बांदा : पटरी दुकानदारों और छोटे व्यापारियों की आय बढ़ाने के लिए प्रशासन ने एक बेहतर पहल की है। दीपावली पर बांदा व अतर्रा में मेले के आयोजन किए जाएंगे। यह 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक चलेंगे। डीएम की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। मेले में पटरी व ठेला दुकानदार अपनी दुकानें लगाएंगे। मनोरंजन के साथ सरकारी विभागों के स्टाल भी लगेंगे।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल का कहना है कि 28 अक्टूबर से दीपावली मेले का शुभारंभ होगा। कहा कि परंपरागत रूप से दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग घरेलू उपयोग की विभिन्न वस्तुएं खरीदते हैं। साथ ही त्यौहार के अवसर को उल्लास के रूप में मनाये जाने के परिपेक्ष्य में स्थानीय स्तर पर विभिन्न मनोरंजनात्मक गतिविधियां क्रियान्वित होती हैं। इस अवसर पर प्रशासन स्ट्रीट वेंडर, पथ विक्रेताओं को समाग्री विक्रय का प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा। ताकि उनकी अतिरिक्त आय बढ़ाई जा सके। शहर के जहीर क्लब मैदान व अतर्रा में जिला स्तरीय मेला लगेगा। यह 28 अक्टूबर से चार नवंबर तक चलेगा। दीपावली मेले का मुख्य उद्देश्य पटरी, रेहड़ी विक्रेताओं को अपनी आय बढ़ाने का अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि मेले में एक सांस्कृतिक मंच भी बनाया जायेगा। ताकि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक पहुंचाया जा सके। नुक्कड नाटक, कठपुतली, स्थानीय लोक गायन की व्यवस्था होगी। मेले को आकर्षक बनाने के लिए स्वच्छता सेल्फी व सेल्फी विद ग्रेट लीडर्स तथा विभिन्न प्रकार के पोस्टर उप जिलाधिकारी सदर के द्वारा कराया जायेगा। मेला स्थल पर स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्था कोविड एवं अन्य प्रकार की संक्रामक बीमारियों से बचाव की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा अधिकारी कराएंगे। डूडा के परियोजना अधिकारी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लिए स्टाल लगाएंगे। मेला स्थल पर पुलिस चौकी का प्रबंध पुलिस अधीक्षक कराएंगे। मेले के बेहतर आयोजन को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। इसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी बांदा एवं नगर पालिका अतर्रा ईओ, जिला सूचना अधिकारी सदस्य हैं और प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय सदस्य सचिव।

chat bot
आपका साथी