ओवरलोडिंग पर कार्रवाई, 17 ट्रक व डंपर सीज

संवाद सहयोगी नरैनी जिले में नदियों की कोख खाली करने का सिलसिला बंद हुआ तो मध्यप्रदेश से अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:58 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:58 PM (IST)
ओवरलोडिंग पर कार्रवाई, 17 ट्रक व डंपर सीज
ओवरलोडिंग पर कार्रवाई, 17 ट्रक व डंपर सीज

संवाद सहयोगी नरैनी : जिले में नदियों की कोख खाली करने का सिलसिला बंद हुआ तो मध्यप्रदेश से आने वाले ओवरलोड ट्रक व डंपर सड़कों का सीना छलनी कर रहे हैं। नरैनी होते हुए प्रदेश के दूसरे जिलों में वाहन जाते हैं। बिना कागजात के जाने वाले भारी वाहनों पर परिवहन विभाग व पुलिस टीम का शिकंजा कसा जा रहा है। एआरटीओ व पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिग के दौरान 17 ट्रकों व डंपर को सीज कर दिया। इन ट्रकों को स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया है। ट्रकों में भरी मौरंग की माप कराई जा रही है। जिससे उनके विरुद्ध जुर्माना लगाया जा सके।

एआरटीओ व पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिग के दौरान मध्यप्रदेश से आ रहे मौरंगभरे ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की है। मध्य प्रदेश की सीमा से 17 ट्रकों को करतल मार्ग पर रुकवाकर आरटीओ, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार, प्रभारी निरीक्षक सविता श्रीवास्तव की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की। मध्यप्रदेश से अवैध बालू व ओवरलोड भरे ट्रक नरैनी से होकर अतर्रा की ओर जा रहे थे। सूचना पर संयुक्त टीम ने करतल मार्ग में ट्रकों को पकड़ लिया। सभी को कोतवाली के पास खड़ा करा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अभियान जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी