सैनिटाइजेशन में जुटी पालिका की 22 टीमें, मुक्तिधाम पर भी पड़ी नजर

जागरण संवाददाता बांदा नगर पालिका द्वारा टीम गठित कर विभिन्न मोहल्लों में सैनिटाइजेशन कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:00 PM (IST)
सैनिटाइजेशन में जुटी पालिका की 22 टीमें, मुक्तिधाम पर भी पड़ी नजर
सैनिटाइजेशन में जुटी पालिका की 22 टीमें, मुक्तिधाम पर भी पड़ी नजर

जागरण संवाददाता, बांदा : नगर पालिका द्वारा टीम गठित कर विभिन्न मोहल्लों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। साप्ताहिक बंदी के दौरान भी यह कार्य जारी रहेगा। कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद हो रहे दाहसंस्कार को लेकर मुक्तिधाम में भी सैनिटाइजेशन कार्य कराया गया।

मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह व जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने नगर पालिका व नगर पंचायत को सैनिटाइजेशन व सफाई कार्य के निर्देश दिए हैं। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि शहर के वार्ड आजाद नगर, इंदिरा नगर, पीलीकोठी, खांईपार, गायत्री नगर मोहल्ला में नाला-नाली सफाई, चूना-कलई, एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया। नगर पालिका द्वारा 22 टीम लगाकर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। 20 टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन स्वराज कॉलोनी, इंदिरा नगर, अलीगंज, केवटरा, कटरा, छाबीतालाब, कालूकुआं आदि मोहल्लों में सैनिटाइजेशन किया गया। ट्रैक्टर माउंटेड सैनिटाइजेशन मशीन द्वारा भीड़ वाले क्षेत्र, मुख्य बाजार, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रोडवेज, तहसील, रेलवे स्टेशन, इंदिरा नगर, आजाद नगर के कंटेनमेंट जोन में कराया गया। अग्निशमन विभाग की दो मशीनों द्वारा मुख्य बाजार सार्वजनिक स्थलों वाले इलाकों में सैनिटाइजेशन किया गया। शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सात बजे तक 59 घंटे की साप्ताहिक बंदी घोषित है। इसमें नगर पालिका परिषद भीड़ वाले इलाके में विशेष सफाई अभियान चलाएगी। नगर पालिका परिषद द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए सभी वार्डों, मुख्य बाजारों में प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। पालिका में भी पीए सिस्टम स्थापित कर नगर वासियों से लगातार अपील की जा रही है। ईओ ने बताया कि संपूर्ण शहर को वार्ड रोस्टर के अनुसार 31 वार्ड में विभाजित करते हुए दो मशीनों से फागिग कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी