बुंदेलखंड के 19. 47 लाख से अधिक कार्ड धारकों को फ्री में मिलेगा सरसों का तेल

जागरण संवाददाता बांदा सरसों तेल के महंगे दामों में सरकार राहत देने जा रही है। बुंदेलख

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Nov 2021 04:41 PM (IST) Updated:Fri, 12 Nov 2021 05:23 PM (IST)
बुंदेलखंड के 19. 47 लाख से अधिक कार्ड धारकों को फ्री में मिलेगा सरसों का तेल
बुंदेलखंड के 19. 47 लाख से अधिक कार्ड धारकों को फ्री में मिलेगा सरसों का तेल

जागरण संवाददाता, बांदा: सरसों तेल के महंगे दामों में सरकार राहत देने जा रही है। बुंदेलखंड के 19 लाख 47 हजार से अधिक राशनकार्ड धारकों को हर महीने फ्री में तेल मिलेगा साथ में मुफ्त राशन के साथ दाल व आयोडाइज्ड नमक का भी वितरण किया जाएगा।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन से आच्छादित अंत्योदय व पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारकों को सरकार अब हर महीने सरसों तेल/ रिफाइंड आयल, आयोडाइज्ड नमक, दाल/साबुत,चना का वितरण फ्री में करेगी। इस योजना से बुंदेलखंड के सातों जिलों के 19 लाख 47 हजार 290 पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशनकार्ड धारक लाभान्वित होंगे। इनमें झांसी मंडल के 9 लाख 57 हजार 263 व चित्रकूट धाम मंडल के 9 लाख 89 हजार 667 कार्ड धारक शामिल हैं। विभागीय जानकारी के मुताबिक वितरण के संबंध में शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि तेल, दाल व आयोडाइज्ड नमक का निशुल्क वितरण अगले महीने यानी दिसबंर से शुरू होगा। साथ ही शासन द्वारा जनपद वार कार्डधारकों का लक्ष्य भी दे दिया गया है। ।

--------------------------

दिसंबर से मार्च तक होगा वितरण

बांदा: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत उचित दर (कोटे) की दुकानों में दिसम्बर- 21 से मार्च-22 तक यानी चार माह तक मुफ्त राशन के साथ यह सामग्री वितरित की जाएगी।

-----------------------

हर माह तेल एक लीटर, दाल- नमक एक किलो मिलेगा

बांदा: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन - 2013 के अंतर्गत प्रति राशनकार्ड धारक को हर महीने एक लीटर तेल व एक किलो नमक, दाल व चना मिलेगा।

--------------------------

जनपद वार राशन कार्ड धारकों की संख्या-

चित्रकूट धाम मंडल

जनपद अंत्योदय पात्र गृहस्थी

बांदा 48111 313870

चित्रकूट 22774 177774

हमीरपुर 35840 204773

महोबा 16220 170305

--------------------------

योग 122945 866722

----------------------------------------

झांसी मंडल-

जनपद अंत्योदय पात्र गृहस्थी

झांसी 45830 343004

ललितपुर 27239 239766

जालौन 37765 264019

योग- 110834 846789

chat bot
आपका साथी