साप्ताहिक बंदी के उल्लंघन में 15 व्यापारियों पर मुकदमा

संवाद सहयोगी अतर्रा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:44 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:44 PM (IST)
साप्ताहिक बंदी के उल्लंघन में 15 व्यापारियों पर मुकदमा
साप्ताहिक बंदी के उल्लंघन में 15 व्यापारियों पर मुकदमा

संवाद सहयोगी अतर्रा : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने आगामी 10 मई तक साप्ताहिक बंदी तो घोषित कर दिया है। लेकिन पुलिस प्रशासन के सख्त रवैये के बावजूद भी दुकानदार बेपरवाह बने हैं। पुलिस को देख शटर बंदी का दिखावा करने लगते हैं। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने ऐसे लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया। जिसमें 15 व्यवसायियों को पकड़कर थाने ले जाया गया। उनके विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्नीस हजार रुपए जुर्माना वसूला है।

कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सरकार ने इसको रोकने के लिए 10 मई की सुबह सात बजे तक कोरोना क‌र्फ्यू की अवधि भी बढ़ा दिया है। कुछ तो इसका अपने आप पालन कर रहे हैं, पर कस्बे के अधिकांश दुकानदार नियमों के विरुद्ध दुकान खोलना अपनी शान समझते हैं। गुरुवार को एसडीएम अतर्रा सौरभ शुक्ला व पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर्रा आनंद पांडेय के सयुंक्त नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाया। जिसमें दूर से पुलिस को देखकर दुकानदार अपनी शटर बंद कर लेते थे। उनके वहां से निकलते ही दोबारा वह आधी शटर खोलकर कारोबार करते रहे। ऐसे ही मामलों में कार्रवाई के दौरान किराना व्यवसायी, कपड़ा व अन्य दुकानदार पकड़ में आए हैं। सयुंक्त टीम ऐसे दुकानदारों को पकड़ कर थाने ले गई। जहां सभी पंद्रह व्यापारियों के विरुद्ध वैश्विक महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जुर्माना वसूल किया गया है।

-------------------

- साप्ताहिक बंदी का पालन कराने के लिए नियमित अभियान चलाया जाएगा। पालन न करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। -सौरभ शुक्ला, एसडीएम अतर्रा

chat bot
आपका साथी