दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दम, बोले हम नहीं किसी से कम

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम व उतरौला में हुई क्रीड़ा प्रतियोगिता पुरस्कृत हुए विजयी प्रतिभागी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 10:20 PM (IST)
दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दम, बोले हम नहीं किसी से कम
दिव्यांग बच्चों ने दिखाया दम, बोले हम नहीं किसी से कम

बलरामपुर: समेकित शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों की क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन नगर के स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में हुआ। उतरौला के एमवाई उस्मानी इंटर कालेज में भी दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दिव्यांग बच्चों की अंदर छिपी प्रतिभा को देखकर हर कोई खुद को उनकी तारीफ करने से न रोक सभा।

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में शिवपुरा व बलरामपुर नगर के दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. रामचंद्र एवं नगर शिक्षा अधिकारी डा. समय प्रकाश पाठक ने किया। आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम वर्मा ने सभी का स्वागत किया। दिव्यांग बच्चों ने रस्साकशी, दौड़ छूकर पहचानो गुब्बारा, कुर्सी दौड़ समेत अन्य खेलों में प्रतिभाग किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मेडल दिया गया।

निर्णायक के रूप में जिला स्काउट मास्टर महमूद उल हक, जिला व्यायाम शिक्षक राधामोहन पांडेय, खेल अनुदेशक प्रज्ज्वल दीक्षित, अमित कुमार का सहयोग सराहनीय रहा। संचालन एकेडमिक रिसोर्स पर्सन अरुण कुमार मिश्र ने किया। एआरपी उमेश कुमार, अशोक मिश्र, पंकज कुमार पांडेय, अनीता श्रीवास्तव, सीमा जायसवाल मौजूद रहीं। उधर उतरौला के एमवी उस्मानी इंटर कालेज में खेलकूद का शुभारंभ मुख्य अतिथि तहसीलदार प्रवेश सोनकर ने किया।

इन्होंने मारी बाजी:

कुर्सी दौड़ में प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ तकिया की मोहिनी प्रथम, यूपीएस बरायल की साहिबा बानो द्वितीय व खुशबू को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। रस्सी खींच प्रतियोगिता में रिकू व नावेद को क्रमश: पहला व दूसरा स्थान मिला। नृत्य में रुचि को प्रथम व ज्योति को दूसरा स्थान मिला। 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय जोगीबीर के सतीश कुमार प्रथम, श्रीदत्तगंज के सोहेल द्वितीय, रेहरा के वीर प्रताप तृतीय स्थान पर रहे।

स्पर्श प्रतियोगिता में ज्ञानी व बिदु प्रकाश प्रथम, पल्लवी व नुसरत द्वितीय, रूद्र प्रताप एवं निकहत तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को बीएसए डा. रामचंद्र ने पुरस्कृत किया।

समेकित शिक्षा की जिला समन्वयक आभा त्रिपाठी, एनके सिंह, बीईओ सतीश कुमार व रविशंकर उपाध्याय ने नकद पुरस्कार प्रदान किया। अबुल हाशिम खान, शैलेश पांडे सुमन त्रिपाठी, ब्रजेश चौधरी, विद्याभूषण तालुकदार वर्मा, सुजीत विनोद कुमार, राजेश शर्मा, शबी अहमद, अमित श्रीवास्तव, अमरनाथ, अतुल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी