जन-जन ने ठाना है, मधुमेह को दूर भगाना है

विश्व मधुमेहद दिवस पर गुरुवार को जगह-जगह जागरूकता रैलियां निकाली गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने लोगों को अधिक से अधिक परिश्रम करने व खानपान का ध्यान रखने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:07 AM (IST)
जन-जन ने ठाना है, मधुमेह को दूर भगाना है
जन-जन ने ठाना है, मधुमेह को दूर भगाना है

चित्र परिचय-14बीएलएम07 -विश्व मधुमेह दिवस पर हुई जागरूकता गोष्ठी

-वाहन रैली निकाल कर लोगों को किया गया आगाह

संवादसूत्र, बलरामपुर : विश्व मधुमेह दिवस पर गुरुवार को जगह-जगह जागरूकता रैलियां निकाली गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने लोगों को अधिक से अधिक परिश्रम करने व खानपान का ध्यान रखने का आह्वान किया। इसके अलावा कई स्थानों पर गोष्ठी भी आयोजित हुई। जिसमें चिकित्सकों ने खतरों से बचाव की जानकारी दी।

नगर के एमएलके पीजी कॉलेज में एनसीसी कैडेटों ने विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता रैली निकाली। एनसीसी ऑफीसर डॉ.देवेंद्र कुमार चौहान की अगुवाई में निकली जागरूकता रैली कालीथान, अंबेडकर चौराहा, मेजर चौराहा व रामलीला मैदान होते हुए सिटी पैलेस एनसीसी कार्यालय पहुंची। यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मधुमेह ऐसी बीमारी है, जो शरीर में जहर की तरह घुल जाती है और धीरे-धीरे शरीर के सभी अंग काम करना बंद कर देते हैं। रैली में सूबेदार प्रभाकर मिश्र, बीएचएम सूरज राम, डॉ.केके सिंह, राहुल, शिवम दीक्षित, अमित मिश्र आदि मौजूद रहे।

उधर सीएमओ कार्यालय में मधुमेह पर जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता डा. ए.के. सिंहल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की। उन्होंने कहा कि मधुमेह दिवस की शुरुआत मधुमेह संघ और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1991 में की थी। तब से हर वर्ष 14 नवंबर को यह दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम है परिवार और मधुमेह। डॉ. एके पांडेय ने सरकार से दी जा रही उपचार व सुविधाओं की जानकारी दी। संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी अरविद मिश्र ने किया। एसीएमओ डॉ. कमाल अशरफ, जिला मलेरिया अधिकारी मंजुला आनंद, डीपीएम शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी, अमरेन्द्र मिश्र, शमीम अहमद, शितॉशु रजत, त्रिलोकी त्रिपाठी, राजेन्द्र तिवारी समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी