पारा पहुंचा 42 के पार, घरों से निकलना दुश्वार

बलरामपुर : दिन बा दिन बढ़ रही गर्मी व उमस से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मई समाप्त होने को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 May 2018 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 28 May 2018 11:16 PM (IST)
पारा पहुंचा 42 के पार, घरों से निकलना दुश्वार
पारा पहुंचा 42 के पार, घरों से निकलना दुश्वार

बलरामपुर : दिन बा दिन बढ़ रही गर्मी व उमस से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मई समाप्त होने को है और सूर्य देव ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह नौ बजे सूरज की तपिश व चिलचिलाती धूप के बीच लोगों को घरों से बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर में लोग मकानों से बाहर कम ही निकलना पसंद करते हैं। लू के थपेड़ों को सहते हुए आवागमन करना लोगों की मजबूरी बन गई है। दिन भर उमस व गर्मी से बेहाल लोग ठंडे पानी व शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाते दिखे। रुला रही लो-वोल्टेज

-भीषण गर्मी में लो वोल्टेज की समस्या ने आम जन को रुला दिया है। आग बरसाती गर्मी में लो वोल्टेज के कारण पंखे रेंगते रहते हैं। कारण गर्मी में अधिकांश घरों व कार्यालयों में लोग कूलर व एसी चलाकर गर्मी से निजात पाने की कोशिश करते हैं। जिसका अतिरिक्त भार नगर के कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों पर पड़ता है। जिससे लो-वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्ध न होने से समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है। आम उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में पंखे की भी हवा अपेक्षा अनुसार नहीं मिल पा रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत पाने के लिए हाथ पंखे व पेड़ की छांव का सहारा लेना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी