आधुनिक लैब से नौनिहाल सीखेंगे विज्ञान का कमाल

आयुष्मान भारत योजना के तहत नगर पालिका क्षेत्र में शिविर लगाकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:47 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:21 AM (IST)
आधुनिक लैब से नौनिहाल सीखेंगे विज्ञान का कमाल
आधुनिक लैब से नौनिहाल सीखेंगे विज्ञान का कमाल

बलरामपुर : बलरामपुर चीनी मिल ने नगर के भगवतीगंज स्थित बाल आदर्श विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की पहल की है। इसके लिए विद्यालय को गोद लेकर चार नए शौचालय, दो कक्षाओं के लिए फर्नीचर व अलमारियों की व्यवस्था की है। जल्द ही विद्यालय में आधुनिक विज्ञान लैब, किचन शेड, आरओ वाटर कूलर व बड़ी परीक्षा टेबल की व्यवस्था की जाएगी। जिससे यहां पढ़ने वाले 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने में संसाधनों की कमी से जूझना न पड़े। जिले के शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए नीति आयोग बेसिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर सरकारी स्कूलों में नित नवीन प्रयोग कर रहा है। इससे प्रेरणा लेकर बलरामपुर फाउंडेशन संस्था ने भगवतीगंज में संसाधनों से वंचित बाल आदर्श विद्यालय को आधुनिक विज्ञान उपकरणों व संसाधनों से लैस करने की ठानी। ताकि यहां के बच्चे भी अन्य कान्वेंट स्कूलों की भांति विज्ञान का कमाल सीखने के साथ उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर सकें। हाल ही में विद्यालय में चार नवनिर्मित शौचालयों का उद्घाटन उपजिलाधिकारी नागेंद्र नाथ यादव ने किया। बच्चों के लिए फर्नीचर व अलमारी की व्यवस्था पर गदगद होकर संस्था के सामाजिक सरोकार की सराहना भी की। चीनी मिल के अध्याशी अध्यक्ष मधुकर मिश्र व प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल का कहना है कि शैक्षिक रूप से पिछड़े इस जिले में बच्चों को आधुनिक शिक्षा दिलाने का ख्याल मन में आया। इसलिए इसे सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए विद्यालय को संवारने की ठानी। कहाकि जल्द ही स्कूल में आधुनिक विज्ञान लैब का निर्माण कराया जाएगा। जहां बच्चे विज्ञान का प्रयोग सीखेंगे। साथ ही उनके लिए शुद्ध पेयजल व पुस्तकालय की भी व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी