बरातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, पत्नी-पत्नी समेत तीन की मौत छह घायल

बरातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी पत्नी-पत्नी समेत तीन की मौत छह घायलबरातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी पत्नी-पत्नी समेत तीन की मौत छह घायलबरातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी पत्नी-पत्नी समेत तीन की मौत छह घायलबरातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी पत्नी-पत्नी समेत तीन की मौत छह घायलबरातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी पत्नी-पत्नी समेत तीन की मौत छह घायलबरातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी पत्नी-पत्नी समेत तीन की मौत छह घायलबरातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी पत्नी-पत्नी समेत तीन की मौत छह घायलबरातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी पत्नी-पत्नी समेत तीन की मौत छह घायलबरातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी पत्नी-पत्नी समेत तीन की मौत छह घायलबरातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी पत्नी-पत्नी समेत तीन की मौत छह घायलबरातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी पत्नी-पत्नी समेत तीन की मौत छह घायल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:21 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:08 AM (IST)
बरातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, पत्नी-पत्नी समेत तीन की मौत छह घायल
बरातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, पत्नी-पत्नी समेत तीन की मौत छह घायल

बलरामपुर : देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोंडा-बलरामपुर मार्ग स्थित दुल्हिनपुर गांव के पास रविवार की रात बरातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के बकभोरवा गांव निवासी खालिद इस्माइल(45), उसकी पत्नी आरिफा(42) व भाई सिकंदर अली(42) की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि इसी गांव के रहने वाले सुहेल अहमद(22), सूफिया(20), सलमान(27), किस्मतुल(65), इटियाथोक थाना के हरैया झूमन गांव निवासी लतीफ (50) व बहराइच जिले के खानपुर मलोह गांव निवासी आजाद (17) घायल हो गए हैं। जिनका उपचार जिला मेमोरियल चिकित्सालय में चल रहा है। गाड़ी में सवार सलमान की छह माह की बेटी मरियम व सिकंदर के पुत्र मोहम्मद साजिद को मामूली चोटें आईं हैं।

बताया जाता है कि बरातियों से भरी स्कॉर्पियो महराजगंज तराई से लौट रही थी। रास्ते में गोंडा-बलरामपुर मार्ग स्थित दुल्हिनपुर गांव कुआंनो पुल के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। यूपी 100 डायल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक वीके सिंह का कहना है कि घटना में तीन की मौत मौके पर ही हो गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी