आवास के लिए दौड़ रहे फरियादी

174 में से 15 मामलों का हुआ निस्तारण प्रार्थना पत्रों की नहीं होगी ऑनलाइन फीडिग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 10:37 PM (IST)
आवास के लिए दौड़ रहे फरियादी
आवास के लिए दौड़ रहे फरियादी

बलरामपुर : जिले में मंगलवार को वसंत पंचमी की छुट्टी होने के कारण संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बुधवार को तीनों तहसीलों में किया गया। इसी कारण समाधान दिवस में आए प्रार्थना पत्रों की ऑनलाइन फीडिग नहीं की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले अधिकांश फरियादी पिछले कई बार से नियमित आ रहे है, लेकिन उनकी समस्या का निस्तारण अब तक नहीं हुआ है।

तुलसीपुर में अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल के सामने ग्राम जूड़ीकुइंया बरगदवा की लखराजी व दुखना, कुसमहर के सैफ, अब्दुल अहमद जमील पेश हुए। कहा साहब पिछले चार संपूर्ण समाधान दिवस से आ रहे हैं। आवास के लिए जमीन का पट्टा नहीं मिला है। देवनगर के अरुण कुमार, महादेव हरिहरनगर के नानमून ने बताया कि उनको मकान बनाने के लिए पट्टे की जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन उनकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जमीन खाली कराने के लिए नियमित संपूर्ण समाधान दिवस का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन दबंग ने कब्जा नहीं हटाया है। एडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लौटा दिया। एसडीएम विनोद सिंह ने बताया कि 55 में से चार का निस्तारण हुआ है। सदर तहसील में उप जिलाधिकारी रिया केजरीवाल की अध्यक्षता में सुनवाई हुई। 72 में से छह प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करते हुए अन्य शीघ्र निस्तारित करने की बात कही। उतरौला में उपजिलाधिकारी डॉ. नागेंद्र नाथ यादव व सीओ राधारमण सिंह के सामने 47 फरियादी आए। इसमें से पांच को ही न्याय मिला। शेष को संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण की हिदायत के साथ दे दिया गया। एसडीएम ने बताया कि प्रार्थना पत्रों की ऑनलाइन फीडिग नहीं की जाएगी। क्योंकि अन्य जिलों में मंगलवार को ही संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ था। तहसीलों में 174 प्रार्थना पत्रों में से 15 निस्तारण किया गया।

chat bot
आपका साथी