आठ केंद्रों पर 5900 अभ्यर्थी देंगे टीईटी परीक्षा

बलरामपुर : परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 नवंबर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 09:56 PM (IST)
आठ केंद्रों पर 5900 अभ्यर्थी देंगे टीईटी परीक्षा
आठ केंद्रों पर 5900 अभ्यर्थी देंगे टीईटी परीक्षा

बलरामपुर :

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 18 नवंबर को जिले के आठ केंद्रों पर होगी। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में प्राथमिक स्तर के लिए 3630 व उच्च प्राथमिक स्तर के 2270 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कड़ी सुरक्षा में परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केंद्र ब्यवस्थापकों को दिशा निर्देश जारी कार दिए गए हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र कुमार कनौजिया ने बताया कि प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थियों की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह दस से 12.30 बजे तक होगी। दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर के लिए परीक्षा समय में संशोधन किया गया है। परीक्षा अपराह्न तीन से साढ़े पांच बजे तक होगी। इन केंद्रों पर होगी परीक्षा :-शिक्षक पात्रता परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए आठ केंद्र बनाए गए हैं। इसमें एमएलके महाविद्यालय, एमपीपी इंटर कॉलेज, भगवती आदर्श इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज, एडीके बालिका इंटर कॉलेज, मॉडर्न इंटर कॉलेज व सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज शामिल हैं। लाना होगा मूल अभिलेख :-टीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में अंकित फोटोयुक्त पहचान पत्र, प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाण पत्र व किसी भी सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है। प्रशिक्षण योग्यता के मूल अंकपत्र उपलब्ध न होने की स्थिति में संबंधित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार व सक्षम अधिकारी से प्रमाणित इंटरनेट अंकपत्र की प्रति प्रस्तुत करने पर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

chat bot
आपका साथी