मोबाइल पर जांच रिपोर्ट मिलने की योजना फेल

ञ्जद्गह्यह्ल ह्मद्गश्चश्रह्मह्ल श्रठ्ठ द्वश्रढ्डद्बद्यद्ग ञ्जद्गह्यह्ल ह्मद्गश्चश्रह्मह्ल श्रठ्ठ द्वश्रढ्डद्बद्यद्ग ञ्जद्गह्यह्ल ह्मद्गश्चश्रह्मह्ल श्रठ्ठ द्वश्रढ्डद्बद्यद्ग ञ्जद्गह्यह्ल ह्मद्गश्चश्रह्मह्ल श्रठ्ठ द्वश्रढ्डद्बद्यद्ग ञ्जद्गह्यह्ल ह्मद्गश्चश्रह्मह्ल श्रठ्ठ द्वश्रढ्डद्बद्यद्ग ञ्जद्गह्यह्ल ह्मद्गश्चश्रह्मह्ल श्रठ्ठ द्वश्रढ्डद्बद्यद्ग ञ्जद्गह्यह्ल ह्मद्गश्चश्रह्मह्ल श्रठ्ठ द्वश्रढ्डद्बद्यद्ग ञ्जद्गह्यह्ल ह्मद्गश्चश्रह्मह्ल श्रठ्ठ द्वश्रढ्डद्बद्यद्ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:23 AM (IST)
मोबाइल पर जांच रिपोर्ट मिलने की योजना फेल
मोबाइल पर जांच रिपोर्ट मिलने की योजना फेल

बलरामपुर : सरकारी अस्पताल की पैथोलॉजी में जांच कराने वाले मरीजों को मोबाइल पर जांच रिपोर्ट मिलने की सुविधा कर्मचारियों के मनमानी की भेंट चढ़ गई है। पैथोलॉजी में इंटरनेट की सुविधा न होने की बात कहकर कर्मचारी जांच रिपोर्ट को ऑनलाइन नहीं करते हैं। जिसके चलते ऑनलाइन रिपोर्टिंग की योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है। लैब में नमूना (सैंपल) देने वाले मरीजों को रिपोर्ट के लिए दो-तीन घंटे बाद पुन: दौड़कर अस्पताल आना पड़ता है। जिससे उनका दर्द और बढ़ जाता है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।

पीओसीटी सर्विसेज ने महिला अस्पताल व जिला मेमोरियल चिकित्सालय की लैब आधुनिक मशीनें लगाई हैं। इसी संस्था के कर्मचारी जांच भी करते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लैब में होने वाली सभी जांच की रिपोर्ट ऑनलाइन करने का निर्देश दिया था। जिससे नमूना (सैंपल) देते समय मोबाइल नंबर दर्ज कराने वाले मरीज को प्रक्रिया पूरी होने पर मैसेज मिल सके। उसमें भेजे गए विशेष लिक को खोलकर मरीज घर बैठे मोबाइल पर जांच रिपोर्ट देख सकते। उसे रिपोर्ट लेने के लिए दोबारा अस्पताल की दौड़ न लगानी पड़े, लेकिन दोनों अस्पताल की लैब में इंटरनेट न होने से सुविधा प्रभावी नहीं हो सकी है। उपलब्ध है इंटरनेट :

- महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. नीना वर्मा का कहना है कि पैथोलॉजी में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है। कर्मियों को वाईफाइ भी उपलब्ध कराया गया है। वाईफाइ हो गया चोरी :

- जिला मेमोरियल चिकित्सालय लैब के कर्मचारी बताते हैं कि पैथोलॉजी में लगा वाईफाइ चोरी होने के कारण ऑनलाइन रिपोर्टिंग योजना प्रभावी नहीं है। सीएमएस डॉ. एसएचआइ जैदी का कहना रिचार्ज समाप्त हो गया है। शीघ्र पैक डलवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी