खत्म इंतजार, स्कूल पाकर गुरुजन हुए निहाल

69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत 271 नवनियुक्त शिक्षकों को ऑनलाइन आवंटित हुए स्कूल एक सप्ताह में ग्रहण करेंगे कार्यभार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 10:30 PM (IST)
खत्म इंतजार, स्कूल पाकर गुरुजन हुए निहाल
खत्म इंतजार, स्कूल पाकर गुरुजन हुए निहाल

बलरामपुर : 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत नवनियुक्त 271 अध्यापकों के विद्यालय आवंटन का इंतजार खत्म हो गया। लंबी प्रतीक्षा के बाद बुधवार को शिक्षकों को प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से रोस्टर प्रणाली के तहत विद्यालय आवंटन किया गया। ऑनलाइन विद्यालय लॉक होते ही गुरुजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। सबसे ज्यादा खुशी महिला शिक्षकों में दिखी, जिन्हें विकल्प लेकर ऑनलाइन विद्यालय आवंटित किया गया। सभी नवनियुक्त शिक्षकों को एक सप्ताह के भीतर स्कूलों में कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा।

69 हजार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में चयनित 350 में से 271 शिक्षकों को छह दिसंबर को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था। डेढ़ माह से विद्यालय आवंटन न होने पर शिक्षक बीएसए कार्यालय आकर हाजिरी लगा रहे थे। ऑनलाइन विद्यालय आवंटन के लिए नवनियुक्त शिक्षकों को सोमवार को कार्यालय बुलाया गया था, लेकिन सर्वर फेल हो जाने के कारण विद्यालय आवंटन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी थी। बुधवार को सभी वर्ग के शिक्षकों को पुन: बीएसए कार्यालय बुलाकर डीएम से नामित पर्यवेक्षक डीडीओ गिरीश पाठक की मौजूदगी में ऑनलाइन विद्यालय लॉक किया गया।

बीएसए के समक्ष महिला शिक्षकों से प्रोजेक्टर के जरिए ऑनलाइन विकल्प लेकर विद्यालय लॉक किया गया। 271 के सापेक्ष शाम करीब छह बजे तक 190 शिक्षकों को विद्यालय आवंटन कर दिया गया था। देर रात तक नवनियुक्त शिक्षक व विभागीय कर्मचारी स्कूल आवंटन के लिए कार्यालय पर जमा रहे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. रामचंद्र ने बताया कि शासन से शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन कर विभाग को सूची भेजी गई है। इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य रोस्टर का अनुपालन कराना एवं स्कूल आवंटन में धांधली को रोकना था। बुधवार रात तक सभी शिक्षकों को विद्यालय आवंटन कर दिया जाना है। पटल सहायक रक्षाराम, जिला समन्वयक निरंकार पांडेय, संजय श्रीवास्तव, मोहित देव त्रिपाठी, आशुतोष मिश्र, अंकुर मिश्र, मलिक मुनव्वर, फिरोज अहमद, अर्जुन सोनकर, राकेश कुमार गुप्त, राहुल श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी