एमएलके कालेज में 15 तक प्रवेश पत्र पा सकेंगे विद्यार्थी

छात्र-छात्राएं पुस्तकालय से नो-ड्यूज प्रमाण पत्र लेकर संबंधित काउंटर से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:31 PM (IST)
एमएलके कालेज में 15 तक प्रवेश पत्र पा सकेंगे विद्यार्थी
एमएलके कालेज में 15 तक प्रवेश पत्र पा सकेंगे विद्यार्थी

बलरामपुर : महारानी लाल कुंवरि (एमएलके) महाविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं की मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्रों का वितरण किया जा रहा है। छात्र-छात्राएं पुस्तकालय से नो-ड्यूज प्रमाण पत्र लेकर संबंधित काउंटर से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

प्राचार्य डा. आरके सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल को बीए द्वितीय वर्ष के छात्र काउंटर नंबर सात, 11 व 15 से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। इसी कक्षा की छात्राओं को काउंटर संख्य 12 व 13 पर प्रवेश पत्र दिया जाएगा। बीकाम द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को काउंटर संख्या 15 पर प्रवेश पत्र वितरित किया जाएगा।

इसी दिन एमए, एमकाम पूर्वा‌र्द्ध एवं उत्तरा‌र्द्ध के विद्यार्थी संबंधित विभाग से प्रवेश पत्र ले सकेंगे। 15 अप्रैल को उपरोक्त के अनुसार निर्धारित काउंटर पर ही बीए तृतीय वर्ष व बीकाम तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र दिया जाएगा। इसी दिन बीएससी तृतीय वर्ष के छात्रों को काउंटर संख्या सात, 11 व छात्राओं को काउंटर संख्या 12 एवं 13 पर प्रवेश पत्र मिलेगा।

17 से बंद हो जाएगा चीनी मिल का पेराई सत्र

बलरामपुर : बलरामपुर चीनी मिल का पेराई सत्र 17 अप्रैल को बंद कर दिया जाएगा। मिल प्रबंधन की तरफ से 14 अप्रैल से बिना पर्ची के मिल गेट पर गन्ने की खरीदारी शुरू कर दी गई है।

चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना श्याम सिंह ने बताया कि मंगलवार तक 47 गन्ना क्रय केंद्र बंद हो गए हैं। 35 केंद्र अभी संचालित हैं। इसलिए किसान 17 अप्रैल तक अपने पेराई योग्य गन्ने की आपूर्ति हर हाल में कर लें। इसके बाद चीनी मिल का पेराई सत्र अंतिम रूप से बंद कर दिया जाएगा।

बताया कि चीनी मिल क्षेत्र में वसंतकालीन गन्ना बोआई समाप्त हो चुकी है। शीघ्र ही गन्ना सर्वे सुनिश्चित किया जाएगा। सभी किसान अपने पेड़ी गन्ने का सर्वे मौके पर उपस्थिति होकर कराएं। इकाई प्रमुख प्रवीण गुप्त ने बताया कि पेराई सत्र 2020-21 में 20 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी