एकल गायन में सलमान शेख ने मारी बाजी

नगर के एमएलके महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. एनके सिंह के निर्देशन में एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:28 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:21 AM (IST)
एकल गायन में सलमान शेख ने मारी बाजी
एकल गायन में सलमान शेख ने मारी बाजी

बलरामपुर :नगर के एमएलके महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. एनके सिंह के निर्देशन में एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखरने वाले मोहम्मद सलमान शेख ने पहला स्थान प्राप्त किया।

पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के क्रम में सोमवार को एकल गायन का आयोजन हुआ। जिसमें 52 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों ने सुर के संगम में अपनी मधुर आवाज से एक से बढ़कर एक गीत सुनाए। सभागार में तालियों के साथ प्रतिभागियों की प्रतिभा को सराहा गया। निर्णायक डॉ. वीणा सिंह, डॉ. अनामिका सिंह व डॉ. डीके चौहान ने प्रदर्शन एवं प्रतिभा के आधार पर बीए प्रथम वर्ष के सलमान शेख को प्रथम, बीबीए तृतीय वर्ष की आकृति सिंह को द्वितीय व बीए प्रथम वर्ष के अर्पित शुक्ल एवं एमएससी प्रथम की यशी श्रीवास्तव को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान के लिए चुना। सांस्कृतिक निदेशक डॉ. नीरजा शुक्ला ने परिणाम घोषित करते हुए प्रतिभागियों के उज्वल भविष्य की कामना की। संयोजक डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ. केके सिंह ने किया। डॉ. आनंद वाजपेयी व अनवर गनी ने टेबुलेटर की भूमिका निभाई। डॉ. निर्मला देवी, डॉ. पूजा मिश्रा, सीमा सिंह, निवेदिता सिंह, अंकिता पटेल, सीबी यादव, डॉ. तुलसीश दुबे, सीमा पांडेय, दीक्षा श्रीवास्तव, वर्षा सिंह, उषा पांडेय, मणिका मिश्रा व वेदमणि मिश्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी