तहसीलदार ने कटान प्रभावित गांवों का लिया जायजा

गोसाई पुरवा गांव में किसानों के गन्ने की फसल लगी उपजाऊ जमीन नदी के धारा में समा चुकी है। तहसीलदार ने कहा कि बाढ़ खंड के उचाधिकारियों को अवगत कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:07 AM (IST)
तहसीलदार ने कटान प्रभावित गांवों का लिया जायजा
तहसीलदार ने कटान प्रभावित गांवों का लिया जायजा

बलरामपुर : ललिया क्षेत्र के राप्ती नदी कटान से प्रभावित गांव सहिबानगर व गोसाई पुरवा का तहसीलदार सदर शेख आलमगीर ने राजस्व टीम के साथ जायजा लिया। तहसीलदार से ग्रामीण संतोष, श्याम सुंदर, पप्पू, बड़कऊ व प्रदीप ने बताया कि राप्ती नदी गांव में तेजी से कटान कर रही है। गांव में लगाया गया पाइप, मिट्टी की बोरी, बल्ली नदी की धारा में बह चुकी है। गांव में अब तक नाव की व्यवस्था नहीं हुई है। गोसाई पुरवा गांव में किसानों के गन्ने की फसल लगी उपजाऊ जमीन नदी के धारा में समा चुकी है। तहसीलदार ने कहा कि बाढ़ खंड के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेखपाल ज्ञान बाबू पांडेय, प्रधान ओमकांत व अजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी