प्रतिरोधक क्षमता ही सुरक्षा कवच

विटामिन ए रतौंधी से बचाता है। साथ ही दिमाग का विकास कर रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 09:36 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:08 AM (IST)
प्रतिरोधक क्षमता ही सुरक्षा कवच
प्रतिरोधक क्षमता ही सुरक्षा कवच

बलरामपुर : कोरोना काल में प्रतिरोधक क्षमता ही सुरक्षा कवच है, यह कमजोर न हो, इसके लिए विटामिन ए का घोल पिलाया जा रहा है। यह बात शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर स्वास्थ्य केंद्र ज्योनार गांव में विटामिन ए का घोल पिलाते हुए एएनएम अंजली ने ग्रामीणों से कही। इसके पूर्व जोकहिया गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलरामपुर में अधीक्षक डॉ.जावेद अख्तर ने बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया। उन्होंने डॉ.जावेद ने कहा कि विटामिन ए रतौंधी से बचाता है। साथ ही दिमाग का विकास कर रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है। इसलिए सभी को चाहिए कि वह अपने बच्चे को विटामिन ए का घोल जरूर पिलाएं। इस दौरान दस नौनिहालों को विटामिन ए की डोज दी गई। चिकित्साधिकारी डॉ. नमिता ने बताया कि क्षेत्र में आशा एवं आंगनबाड़ी के सहयोग से ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस व शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस आयोजित किया जाएगा। जिसमें नौ माह से पांच साल तक के बच्चे को दवा पिलाई जाएगी। मौके पर डॉ.आरिफ मलिक, आशुतोष शर्मा, नीलम तिवारी सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी