गेहूं खरीद के लिए एक मार्च से शुरू होगा पंजीकरण

लक्ष्य से अधिक क्रय किया गया धान 217 किसानों का बकाया है दो करोड़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:11 PM (IST)
गेहूं खरीद के लिए एक मार्च से शुरू होगा पंजीकरण
गेहूं खरीद के लिए एक मार्च से शुरू होगा पंजीकरण

बलरामपुर : जिले में लक्ष्य से अधिक धान खरीद का दावा अफसर कर रहे हैं। 28 फरवरी से खरीद पूरी तरह बंद हो जाएगा। एक मार्च से गेहूं खरीद के लिए किसानों के पंजीकरण की कवायद शुरू कर दी जाएगी। पीसीएफ, यूपीएसएस व खाद विपणन विभाग को गेहूं क्रय केंद्र खोलने की जिम्मेदारी दी जाएगी। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल नोडल बनाए गए हैं।

- गेहूं किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ देने के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कृषि विभाग ने अपनी सर्वे रिपोर्ट दे दी है। इसमें गेहूं का कुल क्षेत्रफल 88655 हेक्टेअर है। जिले में कुल किसान 295032 हैं। पिछले साल 44 केंद्रों पर खरीद की गई थी। तीनों क्रय एजेंसियों पीसीएफ, यूपीएसएस व खाद विपणन विभाग से केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव मांगा गया है। इसके बाद केंद्रों व लक्ष्य का निर्धारण किया जाएगा।

भुगतान के लिए भटक रहे किसान :

15 अक्टूबर से 28 फरवरी तक 29 केंद्रों पर धान की खरीद की गई। 4107 किसानों से 19885.27 मीट्रिक टन धान खरीद किया गया है। पिछले साल सिर्फ 1600 ने ही धान की बिक्री की थी। धान बेचने वाले 217 किसानों का दो करोड़ रुपये बकाया है। हनीफ का बैंक खाता नंबर गलत फीड होने के कारण भटक रहा था। खाता नंबर सही होने के बाद अब भुगतान के लिए दौड़ रहा है। शीघ्र कर दिया जाएगा भुगतान :

- खाद विपणन अधिकारी नरेंद्र तिवारी का कहना है कि शासन के निर्देशानुसार तैयारियां चल रही हैं। क्रय एजेंसियों से प्रस्ताव मांगा गया है। धान बिक्री करने वाले सभी किसानों का बकाया भुगतान शीघ्र ही कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी