तटबंध व कटान स्थलों की बराबर हो रही निगरानी

सभी स्थलों पर बंबू कैरेट व मिट्टी भरी बोरी लगाने का कार्य चल रहा है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 09:49 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:08 AM (IST)
तटबंध व कटान स्थलों की बराबर हो रही निगरानी
तटबंध व कटान स्थलों की बराबर हो रही निगरानी

बलरामपुर : राप्ती नदी का जलस्तर कम होने के साथ कटान तेज हो गई है। सदर ब्लॉक के कल्याणपुर व ढोढरी गांव के पास कटान तेज है। गांव की तरफ कटान करते बढ़ रही नदी की धारा देख ग्रामीणों की चिता बढ़ गई है। बाढ़ खंड के अभियंता कटानरोधी कार्य तेज करने का दावा कर रहे हैं। ढोढरी गांव में सैकड़ों बीघे कृषि योग्य जमीन व प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर को बचाने के लिए बंबू कैरेट व मिट्टी भरी बोरी लगाकर कटान रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश का कहना है कि राप्ती नदी करीब 20 स्थानों पर कटान कर रही है। इसमें ढोढरी व कल्याणपुर गांव के पास नदी की कटान तेज है। सभी स्थलों पर बंबू कैरेट व मिट्टी भरी बोरी लगाने का कार्य चल रहा है। तटबंध व कटान स्थलों की बराबर निगरानी कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी