छात्रों ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरुकता का लिया संकल्प

अमेठी : आगामी आम चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग अभी से ही सक्रिय हो ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:55 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:55 PM (IST)
छात्रों ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरुकता का लिया संकल्प
छात्रों ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरुकता का लिया संकल्प

अमेठी : आगामी आम चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग अभी से ही सक्रिय हो गया है। अधिक से अधिक मतदान होने को लेकर युवाओं को मतदान के प्रति जागरुक करने की मुहिम चलाई जा रही है।

सोमवार को श्री रणंजय इंटर कालेज में मतदाता जागरुकता के तहत रंगोली व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उक्त विद्यालय के साथ ही राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। छात्रों ने मतदाता जागरुकता के लिए विभिन्न प्रकार के आकर्षक रंगोली बनाई। तो वहीं भाषण के माध्यम से लोगों को मतदान का महत्व बताया। प्रतियोगिता में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि वोट प्रतिशत बढाने में युवाओं की भागेदारी अहम होगी। सभी लोग खुद मतदान करते हुए दूसरे को भी बूथ तक पहुंचा कर सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करें। रंगोली व भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। तहसीलदार गौरीगंज सुशील कुमार दुबे ने बताया कि निबंध में अंकिता सिंह व रोली सिंह प्रथम, अंजलि द्वितीय व वंदना सोनी तृतीय स्थान पर रही, जबकि रंगोली में मनीषी बालिका इंटर कालेज प्रथम, राजकीय इंटर कालेज हरिहरपुर द्वितीय व राजकीय बालिका इंटर कालेज गौरीगंज तीसरे स्थान पर रहा। स्लोगन लेख में अवधरानी, आरती व नीलम सोनी क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी