लंकादहन का मंचन देख आनंदित हुए दर्शक

बलरामपुर : रामलीला के सातवें दिन गुरुवार को राम सुग्रीव मित्रता व लंकादहन का मंचन किया ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:36 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:36 PM (IST)
लंकादहन का मंचन देख आनंदित हुए दर्शक
लंकादहन का मंचन देख आनंदित हुए दर्शक

बलरामपुर :

रामलीला के सातवें दिन गुरुवार को राम सुग्रीव मित्रता व लंकादहन का मंचन किया गया। बालि वध व अशोक वाटिका के ²श्य का मंचन देख दर्शक भाव-विभोर हो उठे।

सीता की खोज में वन में भटकते राम व लक्ष्मण की मुलाकात हनुमान से होती है। हनुमान की मध्यस्थता से राम व सुग्रीव की मित्रता होती है। राम को सुग्रीव माता सीता का कुंडल दिखाते हैं। श्रीराम के निर्देश पर हनुमान पंचवटी लंका में पहुंचते हैं। माता सीता का आदेश पाकर हनुमान अशोक वाटिका को तहस-नहस कर देते हैं। हनुमान अक्षय कुमार का वध कर देते हैं। मेघनाथ को हनुमान को बंदी बनाकर दरबार में लाने का आदेश देता है। मेघनाथ ब्रहास्त्र का प्रयोग कर हनुमान को बंदी बनाकर रावण के दरबार में ले आता है। रावण हनुमान के बीच तीखा सवांद होता है। रावण हनुमान की पूछ में आग लगाकर लंका के बाहर फेंकने का आदेश देता है। हनुमान सोने की लंका को जलाकर नष्ट कर देते हैं। लंकादहन होते ही समूचा पंडाल जय श्रीराम व जय बजरंग बली के जयकारों से गूंज उठता है। राम का किरदार रमेश मिश्र, लक्ष्मण का जायसवाल, हनुमान का ¨प्रस वर्मा, बालि श्रवण जायसवाल व सुग्रीव का किरदार प्रेम जायसवाल ने निभाया।

chat bot
आपका साथी