क्वारंटाइन प्रवासियों को वितरित किया किट

ग्राम काशीपुर मथुरा बाजार मध्यनगर व हरैया सतघरवा के क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन अवधि पूरा करने वाले प्रवासियों को तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने राशन किट वितरित किया। प्रवासियों को शारीरिक दूरी बनाए रखने व साबुन से नियमित हाथ धोने की नसीहत दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:12 AM (IST)
क्वारंटाइन प्रवासियों को वितरित किया किट
क्वारंटाइन प्रवासियों को वितरित किया किट

जागरण टीम, बलरामपुर : क्षेत्र के ग्राम काशीपुर, मथुरा बाजार, मध्यनगर व हरैया सतघरवा सेंटर में क्वारंटाइन अवधि पूरा करने वाले प्रवासियों को तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने राशन किट वितरित किया। प्रवासियों को शारीरिक दूरी बनाए रखने व साबुन से नियमित हाथ धोने की नसीहत दी। कहाकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सफाई जरूरी है। जनमेजय सिंह, शिव प्रसाद यादव, प्रधान सगीर, राघवराम पांडेय, प्रदीप कुमार, शुक्ल संतोष द्विवेदी मौजूद रहे। इसी तरह श्रीदत्तगंज क्षेत्र में सदर विधायक पल्टूराम ने खरदौरी आश्रम व महुआ इब्राहिम में प्रवासियों को सहायता किट बांटा। ओम प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष डॉ. अजय सिंह पिकू, जगदंबा सोनकर, रणविजय सिंह, नंदकिशोर मिश्र, श्रीचंद्र प्रकाश मौर्य, चंदन मिश्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी