ग्रामीण बैंक कर्मियों को मिले प्रोन्नति नीति का लाभ

संवादसूत्र, बलरामपुर : उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक एम्प्लॉयज यूनियन द्वारा जय पैलेस बलरामपुर मे अध्यक्ष श्री रंजीत ¨सह जी की अध्यक्षता मे आम सभा की गई जिसमे पुलवामा मे शहीद हूए सैनिकों को श्रदाँजलि दी गई और उत्तर प्रदेश स्टेट ग्रामीण बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन द्वारा बलरामपुर मे युवा चेतना यात्रा निकाली गई । जिसमे युवा चेतना यात्रा निकालते हुए मुख्यत प्रायोजक बैंक की भांति , ग्रामीण बैंकों को मिलने वाले भत्ते और श्चह्मश्रद्वश्रह्लद्बश्रठ्ठ श्चश्रद्यद्बष्4 की मांग की गई । अंशकालिक सफाई कर्मियों को स्थाई पदों पर समायोजित करने की मांग की गई । इस यात्रा मे स्टेट फेडरेशन से महासचिव श्री हरीशचंद्र मिश्रा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । स्टेट फेडरेशन के आह्वान पर दिनांक 2

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 09:45 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 09:45 PM (IST)
ग्रामीण बैंक कर्मियों को मिले प्रोन्नति नीति का लाभ
ग्रामीण बैंक कर्मियों को मिले प्रोन्नति नीति का लाभ

बलरामपुर :उप्र ग्रामीण बैंक इंप्लाइज यूनियन की बैठक नगर के एक प्रतिष्ठान अध्यक्ष रंजीत आजाद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें ग्रामीण बैंक कर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। कर्मियों ने उप्र स्टेट ग्रामीण बैंक इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले युवा चेतना यात्रा निकाली। पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।

मुख्य अतिथि फेडरेशन के महासचिव हरिशचंद्र मिश्र ने कहाकि अन्य बैंकों की तरह ग्रामीणों बैंक कर्मियों को भी भत्ता व प्रोन्नति नीति का लाभ दिया जाएगा। साथ ही अंशकालिक सफाई कर्मियों को स्थाई पद पर समायोजित किया जाए। कहाकि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 28 फरवरी को सभी बैंक कर्मी नाबार्ड पर प्रदर्शन कर एक दिवसीय सांकेतिक धरना देंगे। यूनियन के महासचिव नीरज पटेल, केंद्रीय कोषाध्यक्ष विक्रांत गौतम, ओपी तिवारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सर्वेश नागवान, आदित्य यादव, आशीष गुप्त, क्षेत्रीय सचिव अभिषेक गुप्त, रामवीर ¨सह, अजय यादव, उत्कर्ष प्रताप ¨सह, भरत वीर ¨सह, रविकांत मौर्य व मंजीत झा ने अपनी बात कही।

chat bot
आपका साथी