50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा

एक अवैध तमंचा व दो जिदा कारतूस हुआ बरामद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:41 PM (IST)
50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा
50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा

बलरामपुर : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी है। इसके तहत उतरौला कोतवाली की पुलिस ने 50 रुपये के इनामी बदमाश छितरपारा गांव निवासी माबूद अली उर्फ सुट्टुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास एक देशी तमंचा व दो जिदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपित के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 12 व श्रावस्ती के भिनगा में एक मुकदमा दर्ज है।

एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि उतरौला कोतवाल पंकज सिंह ने मुखबिर की सूचना पर माबूद अली को गुमड़ी गांव स्थित ईट-भट्ठा के पास गिरफ्तार कर लिया। उसके पास बारह बोर का तमंचा व दो जिदा कारतूस बरामद हुए। बताया कि आरोपित शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ उतरौला कोतवाली में नौ, रेहराबाजार थाना में दो, नगर कोतवाली व श्रावस्ती के भिनगा कोतवाली में एक-एक मुकदमा दर्ज है।

आरोपित के खिलाफ वर्ष 2016 में कुर्की की कार्रवाई हुई थी। तब से वह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में अपराध निरीक्षक मोहम्मद यासीन खां, उपनिरीक्षक विपुल कुमार पांडेय, शमशाद अली, कांस्टेबल धर्मेद्र यादव व प्रदीप कुमार शामिल रहे। 30 उपभोक्ताओं से जमा कराया 75 हजार बिजली बिल

बलरामपुर : शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू एवं निजी नलकूप उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल में छूट देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना चल रही है। ललिया कस्बा में शिविर लगाकर बिजली विभाग ने 30 बकायेदारों से 75 हजार रुपये बिल वसूला। एसडीओ प्रेमचंद व अवर अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता आनलाइन भी भुगतान कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी