16 लाख 40 हजार से अधिक लोग चुनेंगे गांव की सरकार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:14 PM (IST)
16 लाख 40 हजार से अधिक लोग चुनेंगे गांव की सरकार
16 लाख 40 हजार से अधिक लोग चुनेंगे गांव की सरकार

बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। शुक्रवार को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। इस बार 16 लाख 40 हजार 124 वोटर प्रधान चुनेंगे। 2015 के मुकाबले इस बार एक लाख 61 हजार 381 मतदाता बढ़े हैं, जो पहली बार गांव की सरकार चुनेंगे।

नौ ब्लॉकों के 800 ग्राम पंचायतें हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य 927 व 40 जिला पंचायत वार्ड हैं। ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशन के समय 16,19,951 वोटर थे। दावे आपत्तियों के निस्तारण के बाद 20,173 मतदाता बढ़े हैं। 2015 में 14 लाख 73 हजार 566 वोटर थे। सदर ब्लॉक में 247547 वोटर बने हैं। हरैया सतघरवा में 212959 मतदाता हैं। तुलसीपुर में 209281, गैंसड़ी में 196899, पचपेड़वा में 177878, श्रीदत्तगंज में 146281वोटर हैं। उतरौला में 134072, गैंड़ास बुजुर्ग में 126936 और रेहरा बाजार में 188271 मतदाता हैं।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशन के बाद दावे आपत्तियां मांगी गई थी। निस्तारण के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशन के समय घर-घर सत्यापन के बाद एक लाख छह हजार गलत नामों को सूची से हटाया दिया गया था। यही मतदाता सूची अंतिम है। पात्रों को योजना का लाभ न मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी

बलरामपुर : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में बैंकर्स की बैठक हुई। इसमें बैंकिग योजनाओं की समीक्षा की गई। स्ट्रीट वेंडरों का प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत आवेदन लंबित होने पर नाराजगी जताई। कहाकि आवेदनों की जांच कर योजना का लाभ शीघ्र दें। सभी बैंक अधिकारियों को 26 जनवरी तक आवेदन पत्रों की जांच कर ऋण देने का निर्देश दिया है। इस योजना के तहत दस हजार रुपये का कर्ज मिलता है। पीओ डूडा को बैंकों के साथ फॉलोअप करने का निर्देश दिया।

डीएम ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, माटी कला योजना, एक जनपद-एक उत्पाद, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग स्वरोजगार योजना की भी समीक्षा की। इन योजनाओं के तहत भी पात्रों को लाभ देने की बात कही। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, लीड बैंक प्रबंधक आरएन विश्नोई मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी