एक रुपये में हुआ ऑपरेशन, निकला चार किलो का ट्यूमर

सीएमएस ने उसका विवरण खंगाला तो वह आयुष्मान योजना का लाभार्थी निकला

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:26 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:03 AM (IST)
एक रुपये में हुआ ऑपरेशन, निकला चार किलो का ट्यूमर
एक रुपये में हुआ ऑपरेशन, निकला चार किलो का ट्यूमर

बलरामपुर : जिला मेमोरियल चिकित्सालय में चिकित्सा सेवाएं पटरी पर लौटने लगी हैं। प्रभारी मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ.एके श्रीवास्तव ने आयुष्मान योजना की लाभार्थी महिला का ऑपरेशन किया। उसकी बच्चेदानी से चार किलोग्राम का ट्यूमर निकला है।

देहात कोतवाली के बालपुर के निकट बसवापुर निवासिनी ऊषा देवी काफी दिनों से परेशान थी। जांच कराई तो बताया गया कि बच्चेदानी में ट्यूमर है। इसका ऑपरेशन कराना होगा। निजी अस्पताल में इसके लिए करीब 50 हजार रुपये की मांग की गई। ऊषा के पति बसंतलाल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। मेमोरियल चिकित्सालय में चिकित्सा सेवाएं शुरू हुईं, तो बसंतलाल यहां के सीएमएस से मिला। उसने अपनी स्थिति बताते हुए बीमारी बताई। सीएमएस ने उसका विवरण खंगाला तो वह आयुष्मान योजना का लाभार्थी निकला। इसके बाद सीएमएस ने उसकी पत्नी का ऑपरेशन किया तो, बच्चेदानी में चार किलोग्राम का ट्यूमर निकला।

chat bot
आपका साथी