कोरोना ने ली एक और जान, नौ ने दी शिकस्त

छह और मिले पॉजिटिव बिजली गुल होने से बाधित रहीं स्वास्थ्य सेवाएं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:07 PM (IST)
कोरोना ने ली एक और जान, नौ ने दी शिकस्त
कोरोना ने ली एक और जान, नौ ने दी शिकस्त

बलरामपुर : कोरोना महामारी ने जिले में एक और जिदगी निगल ली। गुरुवार को श्रीदत्तगंज क्षेत्र के पिपरा रामचंद्र निवासी चीनी मिल का गन्ना विकास अधिकारी छह दिन पहले लखनऊ में संक्रमित मिला था। उसे डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीएमओ डॉ.घनश्याम सिंह ने बताया कि अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। छह और संक्रमित मिले हैं। पॉजिटिव मिले लोगों में नई बाजार तुलसीपुर, सिविल लाइन बलरामपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा, शिवपुरा से एक व बरगदही तुलसीपुर से एक-एक व्यक्ति शामिल है। उधर संक्रमित नौ लोगों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक 1487 पॉजिटिव में से 1144 स्वस्थ हो चुके हैं। 320 केस एक्टिव हैं।

बिजली गुल रहने से बाधित रहा इलाज :-लगातार बारिश होने के चलते जिला संयुक्त चिकित्सालय में गुरुवार को बिजली आपूर्ति बाधित रही। इससे कई मरीजों के आपरेशन में दिक्कत हुई और चिकित्सीय कार्य भी प्रभावित रहे। सीएमएस डॉ.नानक सरन ने बताया कि गुरुवार को रात में तीन बजे से लाइट गुल हो गई और शाम पांच बजे आई। इस दौरान कई चिकित्सीय कार्य प्रभावित रहे।

chat bot
आपका साथी