स्वयंसेवकों ने देश के प्रति समर्पण का लिया संकल्प

चित्र परिचय : 17 बीएलएम 01

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 09:36 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 09:36 PM (IST)
स्वयंसेवकों ने देश के प्रति समर्पण का लिया संकल्प
स्वयंसेवकों ने देश के प्रति समर्पण का लिया संकल्प

बलरामपुर :एमएलके महाविद्यालय के तत्वावधान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगाडीह में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। समापन समारोह में एनएसएस के स्वयं सेवकों ने नाटक के माध्यम से दहेज न लेने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व देश के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डा. आरके ¨सह ने दीप प्रज्ज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण कर किया। संयोजक डॉ. राजीव रंजन व डॉ. केके ¨सह ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विद्यालय के छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद रुचि गुप्ता, अंजली व फातिमा ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। पुष्पा पांडेय ने देश गीत के माध्यम से लोगों को राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। नीलोफर के नेतृत्व में एनएसएस की टीम नंबर तीन ने दहेज प्रथा पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर युवाओं को दहेजरहित विवाह की प्रेरणा दी। पद्मावत टीम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक प्रस्तुत किया। टीम नंबर पांच ने द इंडियन आर्मी नाटक के माध्यम से देश के प्रति समर्पण का संकल्प दिलाया। इसके बाद एनएसएस शिविर में क्विज, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के विजई प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य नियंता डॉ. एके द्विवेदी, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राज बहादुर ¨सह, ग्राम प्रधान संध्या ¨सह, डॉ. डीडी तिवारी एवं डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी