भाग्य आजमाने पहुंचे दावेदार, नामांकन को लगी कतार

भीड़ ने उड़ाई कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां पहले दिन जिपं सदस्य पद के लिए 392 ने किया पर्चा दाखिल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:17 PM (IST)
भाग्य आजमाने पहुंचे दावेदार, नामांकन को लगी कतार
भाग्य आजमाने पहुंचे दावेदार, नामांकन को लगी कतार

बलरामपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए दावेदारों का हुजूम उमड़ पड़ा। भीड़ ने कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ा दीं। शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए बने गोलों को नजरअंदाज कर किस्मत आजमाने के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर दावेदार काफी उत्साहित दिखे। नौ ब्लाक पर प्रधान, क्षेत्र पंचायत व सदस्य ग्राम पंचायत के लिए नामांकन करने वालों की कतार सुबह से ही लग गई जो देर शाम तक लगी रही।

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में चार कक्षों में वार्डवार नामांकन की व्यवस्था की गई है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले दिन नामांकन करने के लिए लोग पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व एमएलसी सविता सिंह ने गंगापुर बांकी, अरुणिमा सिंह ने नवानगर, यहीं से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हुमा रिजवान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह की पत्नी रीना सिंह रामपुर बनघुसरा व लल्लन वर्मा ने हरैया सतघरवा वार्ड से नामांकन पत्र जमा किया है।

जिला पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन अधिकारी पीडी अनिल सिंह ने बताया कि पहले दिन 392 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसमें वार्ड एक से 10 तक में 98, 11 से 20 तक में 88, 21 से 30 तक में 112 और 31 से 40 तक में 94 प्रत्याशियों ने पर्चा जमा किया है।

सदर ब्लाक में प्रधान पद के 556, सदस्य ग्राम पंचायत 248, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 297 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। रेहरा बाजार में 537 प्रधान, सदस्य ग्राम पंचायत 338 और बीडीसी के 120 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है।

तुलसीपुर में प्रधान 515, सदस्य ग्राम पंचायत 339 और बीडीसी के लिए 371 ने पहले दिन नामांकन फार्म जमा किया। उतरौला में प्रधान 376, सदस्य ग्राम पंचायत 144 और बीडीसी के 254 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। गैंसड़ी में प्रधान 538, सदस्य ग्राम पंचायत 341 और बीडीसी 233 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। श्रीदत्तगंज में प्रधान 347, सदस्य ग्राम पंचायत 94 और बीडीसी 266 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा किया। गैंड़ासबुजुर्ग में प्रधान 232, सदस्य ग्राम पंचायत 61 और बीडीसी 166 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है।

फैक्ट फाइल :

जिले में प्रधान के 800, जिला पंचायत सदस्य के 40, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 993 और सदस्य ग्राम पंचायत के 10038 वार्डो के लिए नामांकन चल रहा है। 15 अप्रैल को नामांकन का अंतिम दिन है।

chat bot
आपका साथी