एनसीसी दिवस पर रवाना हुई जागरूकता साइकिल रैली

एनसीसी दिवस पर 51 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में आयोजित कैडेटों की साइकिल रैली निकाली

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:42 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:09 AM (IST)
एनसीसी दिवस पर रवाना हुई जागरूकता साइकिल रैली
एनसीसी दिवस पर रवाना हुई जागरूकता साइकिल रैली

बलरामपुर : एनसीसी दिवस पर 51 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में आयोजित कैडेटों की साइकिल रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से कैडेट लोगों को स्वच्छता, प्रदूषणमुक्त व सड़क सुरक्षा समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे। साइकिल रैली 24 नवंबर को ग्रुप मुख्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर में संपन्न होगी।

साइकिल रैली को प्राचार्य डॉ. एनके सिंह ने महाविद्यालय परिसर स्थित स्टेच्यू हॉल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की अगुवाई 51 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिग ऑफिसर कर्नल विकास गोस्वामी ने की। प्राचार्य ने कैडेटों का उत्साहव‌र्द्धन करते हुए कहाकि दस सदस्यीय साइकिल रैली प्रतिनिधि मंडल में एमएलके महाविद्यालय के आठ कैडेट शामिल हैं, जो गर्व का विषय है। जबकि दो कैडेट जनता इंटर कॉलेज इटियाथोक के हैं। कर्नल गोस्वामी ने कहाकि साइकिल रैली ग्रामीण इंटर कॉलेज गौरा चौराहा, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज इटवा होकर रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी में रात विश्राम करेगी। 22 नवंबर को बीएमजीएन इंटर कॉलेज बखिरा व 23 को गोरखपुर मुख्यालय पीआइ स्टाफ लाइन में रात विश्राम करेगी। 24 नवंबर को डीडी विश्वविद्यालय स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में रैली संपन्न होगी।

रैली के सदस्य रास्ते में पड़ने वाले ग्रामीण इलाकों व विद्यालयों में एनसीसी एवं साहसिक गतिविधि प्रशिक्षण की जानकारी देंगे। साथ ही मनरेगा, आवास योजना, आयुष्मान भारत, पास्को, आरटीआइ, बेटी बचाओ बेटो पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना की जानकारी देंगे। कुपोषण के शिकार बच्चों, अशिक्षा दर, स्वास्थ्य स्थिति व बेरोजगारी का आंकड़ा भी संकलित करेंगे। महाविद्यालय के एनसीसी केयरटेकर ऑफिसर डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान, नायब सूबेदार प्रभाकर, सिंह, सिगार सिंह, पंकज सिंह, सूरज राय, बीडी गुप्त व शिवम दीक्षित मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी