पंजीकृत संस्थान ही संचालित करें प्राकृतिक चिकित्सा कोर्स

बलरामपुर : शौर्य प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ. रामनरायन ¨सह ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:58 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:58 PM (IST)
पंजीकृत संस्थान ही संचालित करें प्राकृतिक चिकित्सा कोर्स
पंजीकृत संस्थान ही संचालित करें प्राकृतिक चिकित्सा कोर्स

बलरामपुर : शौर्य प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डॉ. रामनरायन ¨सह ने तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल की मौजूदगी में विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक महेंद्र ¨सह को सौंपा। साथ ही 18 नवंबर को प्रथम प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाने के बारे में अवगत कराया।

दिए गए ज्ञापन में डॉ. आरएन ¨सह व योग प्रशिक्षक वीरेंद्र विक्रम ¨सह ने कहाकि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग को आयुर्वेदिक पद्धति के अंतर्गत मान्यता प्रदान की है। इसलिए उन्हीं संस्थाओं को योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के कोर्स व कार्य संचालित करने का निर्देश दिया जाए जो पंजीकृत हों। साथ ही इसके प्रचार-प्रसार के लिए संस्थानों को प्रोत्साहन राशि व प्रशिक्षित छात्राओं को सरकारी नौकरियों में वरीयता दिए जाने की मांग की। साथ ही प्रमाण पत्रों पर सीएमओ का काउंटर हस्ताक्षर करने का आदेश देने की मांग की।

chat bot
आपका साथी