मोतीपुर में नहीं थम रहा बुखार का प्रकोप, मासूम की मौत

14 दिन में उल्टी-दस्त बुखार से 10 वीं मौत गांव में कैंप कर रही स्वास्थ्य कर्मियों की टीम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 10:12 PM (IST)
मोतीपुर में नहीं थम रहा बुखार का प्रकोप, मासूम की मौत
मोतीपुर में नहीं थम रहा बुखार का प्रकोप, मासूम की मौत

बलरामपुर:

मोतीपुर गांव में बुखार और उल्टी दस्त से मरने वालों का सिलसिला नहीं थम रहा है। गांव में 14 दिन से बुखार व उल्टी-दस्त का प्रकोप है। बुखार से पीड़ित 17 दिन के मासूम आनंद की मौत सोमवार की रात में हो गई है। इस गांव में यह 10 वीं मौत है। आठ पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में भर्ती किया गया है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम बराबर कैंप कर रही है। इसके बाद भी बीमारों की संख्या बढ़ रही है।

ग्राम पंचायत मंगराकोहल के मजरे मोतीपुर में दो सप्ताह से उल्टी-दस्त व बुखार से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। बीमारों की खोज व इलाज के लिए चिकित्सकों की टीम के गांव में कैंप करने का दावा मुख्य चिकित्साधिकारी कर रहे हैं। इसके बाद भी प्रकोप कम नहीं हो रहा है। गांव के सर्वेश वर्मा के बेटे आनंद की अचानक तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। जबकि अर्चना (तीन), बुधना (50), कलावती (28), लखन (12), विजय कुमार (43), रूबा (सात), गुड़िया (40), सोनम (30) बीमार हैं। सभी बीमार लोगों को एंबुलेंस से सीएचसी शिवपुरा में भर्ती कराया गया है। ग्रामीण दद्दन गिरि, राधेश्याम यादव, लल्लन वर्मा ने बताया कि गांव में सफाईकर्मी के न आने से गांव में गंदगी फैली हुई है। जिम्मेदार अफसर बेखबर हैं। सीएचसी शिवपुरा के अधीक्षक डा. प्रणव पांडेय का कहना है कि जिस मासूम की मौत हुई है। उसके पिता को एंबुलेंस से अस्पताल ले चलने को कहा गया था, लेकिन तैयार नहीं हुआ। गांव में बाकी बीमार लोगों का इलाज अस्पताल में किया गया है।

chat bot
आपका साथी