मच्छरों के डंक से बढ़ रही बीमारी, फाइलों में तैयारी

बलरामपुर : बरसात में गंदगी व जलभराव से मच्छरों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अस्पताल आने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 11:28 PM (IST)
मच्छरों के डंक से बढ़ रही बीमारी, फाइलों में तैयारी
मच्छरों के डंक से बढ़ रही बीमारी, फाइलों में तैयारी

बलरामपुर : बरसात में गंदगी व जलभराव से मच्छरों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अस्पताल आने वाले अधिकांश मरीज मच्छर जनित बीमारियों के होते हैं। साफ-सफाई का अभाव व दवाओं का छिड़काव न होने से मच्छर जनित बीमारियां जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई), डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया व फाइलेरिया फैल रहा है। समय पर उपचार न मिलने से मरीज की मौत भी हो जाती है, लेकिन जिम्मेदार इसके प्रति गंभीर नहीं हैं। गांव में इन बीमारियों से बचाव का जिम्मा पंचायत राज व स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है। नगर क्षेत्र में साफ-सफाई व नियमित फा¨गग कराने का जिम्मा नगर पालिका एवं नगर पंचायत का है, लेकिन इसका प्रभाव नहीं दिख रहा है। कभी-कभार फा¨गग कराकर औपचारिकता पूरी कर ली जाती है। एंटीलार्वा की जांच भी कागज में हो रही है। मंगलवार को सीएमओ कार्यालय में स्थित जिला मलेरिया अधिकारी का कार्यालय खाली मिला। पूर्वाह्न 11.45 बजे वहां कोई कर्मचारी नहीं था। खाते में डंप रह गए 80 लाख

-संक्रमण फैलने पर दवा छिड़काव व फा¨गग कराने एवं मासिक बैठक के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिवर्ष ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति को प्रति वर्ष दस हजार देता है। ग्राम प्रधान व एएनएम की उदासीनता से वर्ष 2017-18 में समिति को भेजे गए करीब 80 लाख रुपये खर्च ही की नहीं किए गए। खर्च कर सकते हैं 90 हजार

-जिला पंचायत राज अधिकारी नरेश चंद्र ने बताया कि गांव की स्वच्छता व साफ-सफाई पर विशेष जोर है। ग्राम पंचायत सचिव 14वें वित्त से 90 हजार रुपये गांव में दवा छिड़काव, फा¨गग व साफ-सफाई पर खर्च कर सकते हैं। इसका निर्देश उन्हें जारी कर दिया गया है। नियमित होती है फा¨गग

-नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राकेश जायसवाल ने बताया कि बरसात के मौसम में नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए नियमित फा¨गग भी कराई जाती है। चलाया जाता है जागरूकता अभियान

सीएमओ डॉ. घनश्याम ¨सह का कहना है कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए फा¨गग के साथ जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाता है। जिला मलेरिया अधिकारी ने मुझसे कोई छुट्टी नहीं ली है। मंगलवार की दोपहर वह कहां थी। इसकी पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी