प्रजनन दर को कम करने को पुरुष नसबंदी जरूरी

बलरामपुर : नगर के उतरौला मार्ग पर स्थित सीएमओ कार्यालय में 21 नवंबर से शुरु होने वाले पुरू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:14 PM (IST)
प्रजनन दर को कम करने को पुरुष नसबंदी जरूरी
प्रजनन दर को कम करने को पुरुष नसबंदी जरूरी

बलरामपुर :

नगर के उतरौला मार्ग पर स्थित सीएमओ कार्यालय में 21 नवंबर से शुरु होने वाले पुरूष नसबंदी पखवाड़े को सफल बनाने के लिए जनपद स्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे सीएमओ डॉ. घनश्याम ¨सह ने बताया कि प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार के लिए पुरुषों की भागीदारी अधिक है। प्रजनन दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 नवंबर से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके तहत स्वास्थ्य केंद्रों पर पुरुषों की निश्शुल्क नसबंदी की जाएगी। पखवाड़े के प्रथम चरण में 21 से 27 नवंबर तक मोबिलाइजेशन सप्ताह व द्वितीय चरण में 28 नवंबर से चार दिसंबर तक सेवा वितरण सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अर¨वद मिश्र ने बताया कि पखवाड़े के प्रथम सप्ताह में एएनएम व व आशा द्वारा पुरुषों की परिवार नियोजन में सहभागिता, परिवार नियोजन के उपलब्ध साधनों की जानकारी, सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के बाद कम से कम दो साल बाद पहला बच्चा हो, पहले व दूसरे बच्चे में तीन साल का अंतर सहित तमाम प्रकार की जानकारियां दी जाएगी। डॉ. कमाल अशरफ, डॉ. मंशालाल, डॉ. प्रणव पांडेय, डॉ. वीरेंद्र आर्या, डॉ. मिथलेश कुमार, डॉ. शोएब मलिक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, तुलसीदास मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी