खनन रोकने में अफसर फेल, नहीं कस रही नकेल

बलरामपुर : अवैध खनन को लेकर जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। अफसर अवैध खनन करने वाला

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 09:31 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 09:31 PM (IST)
खनन रोकने में अफसर फेल, नहीं कस रही नकेल
खनन रोकने में अफसर फेल, नहीं कस रही नकेल

बलरामपुर : अवैध खनन को लेकर जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। अफसर अवैध खनन करने वालों की ट्राली सीज कर राजस्व प्राप्त करने को अपनी उपलब्धि मानते हैं। खनन माफिया पहाड़ी नाला व नदी में अनगिनत घाव दे कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। वह मनबढ़ भी होते जा रहे हैं। क्योंकि खनन माफिया पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।

पहाड़ी नालों व राप्ती नदी में अवैध खनन कर बालू निकालने वालों का गिरोह सक्रिय है। एक दर्जन से अधिक स्थानों पर अवैध खनन का खेल जोरो पर चल रहा है। खनन स्थलों की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को है, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से अवैध तरीके से बाले खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनन माफियाओं ने शनिवार की रात में खैरहानिया नाला का रास्ता बताने वाले ग्रामीण को पीट कर सनसनी फैला दी। ग्रामीण को लाठी-डंडा से पीटने वाले चार अज्ञातों के खिलाफ ललिया थाना में रिपोर्ट दर्ज है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस भी हाथ पर हाथ रखकर बैठ गई है। अब तक ग्रामीण की पिटाई करने वालों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। - खनन माफिया रात में अधिकारियों से भी अभद्रता करने से बाज नहीं आते हैं। तुलसीपुर के तत्कालीन एसडीएम के साथ खैरहानिया नाला के पास ही खनन माफियाओं ने घेर लिया था। एसडीएम ने किसी तरह अपने को बचा कर वहां से निकल सके थे। जिम्मेदार के बोल - खनन निरीक्षक सुखेंद्र कुमार का कहना है कि अवैध खनन का बालू लेकर आने वाली ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ कर जुर्माना वसूला गया है। अक्टूबर में 22 के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दो बार से अधिक बार पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्राली मालिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

chat bot
आपका साथी